शोभायात्रा : बेहतर प्रदर्शन पर झांकियां हुईं पुरस्कृत
महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से शिवरात्रि पर निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल झांकियों, भजन कीर्तन मंडली व बैंड बाजों को पुरस्कृत किया गया.
प्रतिनिधि, पटना सिटी
महाशिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से शिवरात्रि पर निकाली गयी शोभायात्रा में शामिल झांकियों, भजन कीर्तन मंडली व बैंड बाजों को पुरस्कृत किया गया. गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर में संपन्न पुरस्कार वितरण समारोह में संरक्षक सह विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, महापौर सीता साहू, समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, पार्षद किरण मेहता व प्रभाकर मिश्र ने पुरस्कृत किया. संयोजक राजेश साह ने बताया कि पुरस्कार वितरण में बैंड बाजा कीर्तन मंडली व झांकियाें में जय भारत बैंड के महेश प्रसाद आदि को पुरस्कृत किया गया. सुंदर और आकर्षक झांकियों में शिव बारात में गीत संगीत पर रोशन कुमार, जमुनापुर के कल्लू कुमार, शरीफगंज के रूपेश कुमार नूरुद्दीन गंज के अजय शर्मा, भरतपुर सिमली के टुनटुन प्रसाद, खंगर पर के शुभम शर्मा, भगवा दल के जिम्मी सिन्हा व गुड्डू कुमार, छोटी पटन देवी के पवन कुमार, बजरंग दल के अजय कुमार, किला रोड के राजा कुमार और सनी कुमार, मंगल तालाब के रोशन कुमार, चौक शिकारपुर के आर्यन कुमार, बाइपास के आदित्य कुमार, प्रेम कुमार, श्री राम सनातन सेना के विशाल कुमार व महिला कीर्तन मंडली को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
