Patna News: पटना को नए साल का स्मार्ट तोहफा, बांसघाट पर बना बिहार का पहला मॉडर्न मोक्षधाम, खरमास बाद शुरू होंगी 4 बड़ी सुविधाएं
Patna News: श्मशान घाट भी होगा अत्याधुनिक, गंगा किनारे सजेगा नया बाजार और पार्क, तो वहीं ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत. पटना स्मार्ट सिटी की ये योजनाएं नए साल में शहर की तस्वीर बदलने वाली हैं.
Patna News: नए साल की शुरुआत पटना के लिए बड़ी राहत और सुविधाओं की सौगात लेकर आ रही है. पटना स्मार्ट सिटी और बुडको की चार अहम परियोजनाएं अब अंतिम चरण में हैं, जिनका उद्घाटन जनवरी में खरमास के बाद किया जाएगा.
इनमें राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट, जेपी गंगा पथ पर प्री-फैब्रिकेटेड दुकानें और जिग-जैग पार्क, साथ ही मंदिरी नाला परियोजना शामिल है. इन परियोजनाओं के पूरा होने से न सिर्फ शहरी सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि पटना का इंफ्रास्ट्रक्चर भी नई पहचान पाएगा.
बांसघाट पर तैयार राज्य का पहला आधुनिक श्मशान घाट
पटना के बांसघाट में बन रहा बिहार का पहला अत्याधुनिक श्मशान घाट अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुका है. पटना स्मार्ट सिटी के तहत बुडको द्वारा 89.40 करोड़ रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना का करीब 97 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. मोक्ष द्वार और बैकुंठ द्वार पर कलात्मक पेंटिंग अंतिम चरण में है.
परिसर में तालाब, हरियाली, भगवान शिव की भव्य प्रतिमा और दाह संस्कार से जुड़ी आधुनिक मशीनों का इंस्टॉलेशन पहले ही पूरा किया जा चुका है. उद्घाटन के बाद यह श्मशान घाट परंपरा और आधुनिक तकनीक का संगम बनकर नागरिकों को गरिमापूर्ण सुविधाएं देगा.
जेपी गंगा पथ पर सजेगा नया बाजार
जेपी गंगा पथ के किनारे पहले चरण में 250 प्री-फैब्रिकेटेड दुकानों के आवंटन की तैयारी पूरी कर ली गई है. दीघा गोलंबर से कुर्जी तक दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगाया जा रहा है. वेंडरों की सूची तैयार की जा रही है और खरमास के बाद दुकानों का आवंटन होगा.
खास बात यह है कि इन दुकानों को बिहार की सांस्कृतिक पहचान से जोड़ा गया है. सभ्यता द्वार, करगिल चौक, यक्षिणी की मूर्ति और गोलघर जैसी आकृतियां दुकानों पर उकेरी जा रही हैं, जबकि कुछ दुकानों पर आकर्षक फूड आर्ट भी नजर आएगा.
गंगा किनारे मिलेगा मुंबई जैसा सैरगाह अनुभव
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जेपी गंगा पथ पर जिग-जैग पार्क का निर्माण भी पूरा कर लिया गया है. मुंबई के मरीन ड्राइव और जुहू चौपाटी से प्रेरित यह पार्क करीब 550 मीटर लंबा है और एलसीटी घाट तक फैला हुआ है.
जिग-जैग डिजाइन में बनी इस संरचना में सीमेंट ईंटों की कवरिंग, बैठने के लिए बेंच, स्ट्रीट लाइट और ओपन वॉकिंग एरिया विकसित किया गया है. कुर्जी से गांधी मैदान की ओर जाने वाले पुल तक लंबे वॉक-वे का निर्माण भी तेजी से आगे बढ़ रहा है.
मंदिरी नाला बनेगा ट्रैफिक की नई राहत
मंदिरी नाला परियोजना शहर की जलनिकासी और ट्रैफिक व्यवस्था को नई दिशा देने वाली है. 1289 मीटर लंबे इस नाले का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जिस पर अब गाड़ियां भी दौड़ेंगी. करीब 87 करोड़ रुपये की लागत से ट्विन-बैरल आरसीसी बॉक्स ड्रेन तैयार किया गया है, ताकि सफाई के दौरान सड़क को नुकसान न पहुंचे. स्लैब कास्टिंग और फिनिशिंग का काम अंतिम चरण में है और जनवरी में इसके पूरी तरह चालू होने की उम्मीद है.
