Bihar News: बिहार के स्कूलों में खुलेंगे आधार सेवा केंद्र, बच्चों को मिल सकेंगे ये बड़े फायदे

Bihar News: पटना में नये सेशन से स्कूलों में बंद पड़े आधार केंद्रों को दोबारा शुरू किया जायेगा. ऐसा होने से अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को बड़ी सहूलियत मिल सकेगी. जानकारी के मुताबिक, पटना जिले में 48 आधार केंद्र खोले जाने की तैयारी है.

By Preeti Dayal | December 30, 2025 8:44 AM

Bihar News: पटना जिले के स्कूलों में बंद पड़े आधार केंद्रों को दोबारा से शुरू करने की तैयारी जोरों पर है. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर हर प्रखंड में दो-दो आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए स्कूलों को चिह्नित किया जा रहा है. जिले में कुल 24 प्रखंड हैं. इन स्कूलों में 48 आधार केंद्र खुलेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आधार सेवा केंद्र खोलने के लिए स्कूलों के नाम भेजने का निर्देश दिया है.

नये सत्र से स्कूलों में खुलेंगे आधार केंद्र

दरअसल, यह आधार सेवा केंद्र सरकारी स्कूलों में ही खोले जायेंगे, ताकि अभिभावक यहां आकर अपने बच्चे का आधार कार्ड बना सकें. इस केंद्र पर केवल सरकारी और निजी स्कूलों में नामांकित बच्चों का आधार कार्ड बनेगा. यह आधार केंद्र नया सत्र शुरू होने से पहले खुल जायेंगे. स्कूलों में आधार केंद्र संचालन के लिए बिजली, कमरे आदि की पर्याप्त सुविधा रहेगी.

साथ ही इसके लिए एक महीने में एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा, जिसके बाद 60 दिनों के अंदर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से आधार केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया पूरी होगी.

स्कूलों में आधार केंद्र होने से क्या होंगे फायदे?

  • स्कूली बच्चों का आसानी से आधार कार्ड बन जायेगा.
  • आधार से बैंक खाता जुड़ने से योजना राशि मिलने में आसानी होगी.
  • विभाग को किसी का आधार जांच कराने में मदद मिलेगी.
  • शिक्षा विभाग के पोर्टल पर स्कूलों में नामांकित बच्चों के नाम दर्ज करने में आसानी होगी.

पिछले साल पैसे लेने की मिली थी शिकायत

साल 2024 में जिले के हर प्रखंड में स्कूलों में दो-दो आधार केंद्र शुरू किये गये थे. लेकिन एजेंसी को पैसा का भुगतान नहीं होने से ये आधार केंद्र बंद कर दिये गए. जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग को यह भी शिकायत मिली थी कि आधार सेवा केंद्र पर ऑपरेटर की तरफ से आधार कार्ड बनाने के लिए पैसे लिये जा रहे थे, जबकि बच्चों को आधार कार्ड फ्री में बनाया जाना था. इस वजह से भी इन आधार सेवा केंद्रों को बंद करने का निर्णय लिया गया.

Also Read: Bihar Solar Power Plant: बिहार में बिना शोर और धुआं के मिलेगी बिजली, कजरा सोलर प्लांट से मिलने लगी ग्रीन एनर्जी