‘रंगदारी या गुंडागर्दी करने वालों पर होगा सख्त एक्शन’, बिहार के मंत्री बोले- समय रहते सुधर जाएं, वरना…

Bihar News: बिहार में अब अपराधियों के लिए सख्त संदेश है. पूर्णिया में मंत्री दिलीप जायसवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराध छोड़ो या बिहार छोड़ो, नहीं तो पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ कानून का रास्ता दिखाएगा.

By Abhinandan Pandey | December 30, 2025 7:58 AM

Bihar News: बिहार के पूर्णिया में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान उद्योग और पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपराधियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अब बिहार में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है. समय रहते अपराधी सुधर जाएं, वरना पुलिस का ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ उन्हें कानून का रास्ता दिखा देगा. मंत्री ने दो टूक कहा कि या तो अपराधी अपनी आदतें बदलें, या फिर बिहार छोड़कर चले जाएं, क्योंकि एनडीए सरकार कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं करेगी.

अवैध हथियार रखने वालों पर होगी कार्रवाई- दिलीप जायसवाल

डॉ. जायसवाल ने कहा कि जिन अपराधियों का मनोबल पहले बढ़ा हुआ था, अब उन्हें समझ में आ गया है कि पुलिस ने पूरी ताकत के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है. अवैध हथियार रखने, रंगदारी या गुंडागर्दी करने वालों पर सख्त एक्शन होगा, ताकि समाज में डर का माहौल बने और आम जनता खुद को सुरक्षित महसूस करे. उन्होंने बताया कि पूर्णिया में भी दो-तीन ऐसे लोगों की पहचान की गई है, जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी.

‘बिहार में कानून का राज और युवाओं को रोजगार…’

मंत्री ने स्पष्ट किया कि मौजूदा सरकार की दो सबसे बड़ी प्राथमिकताएं हैं. बिहार में कानून का राज और युवाओं को रोजगार. उद्योग मंत्री के रूप में अपने कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि अब तक 136 औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी दी जा चुकी है और कई कंपनियों को इंसेंटिव दिया गया है.

अशोक लेलैंड, जेके सीमेंट, दीवान स्टील, ब्रिटानिया, पेप्सी और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियों को बिहार में करीब 1700 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. गया के डोभी, बक्सर के नावानगर सहित 21 जिलों में लैंड बैंक तैयार किया गया है, जिससे आने वाले समय में औद्योगिक निवेश को और बढ़ावा मिलेगा.

जायसवाल बोले- बिहार में सड़क और कनेक्टिविटी को दी जा रही नई ऊंचाई

पथ निर्माण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार में सड़क और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई दी जा रही है. मुंगेर से सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक गंगा किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण पटना और दिल्ली की तर्ज पर किया जा रहा है.

मुंगेर से साहिबगंज बॉर्डर के मिर्जाचौकी तक फोरलेन सड़क लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन सड़क का काम जल्द शुरू होगा. पूर्णिया-बनमनखी-सहरसा-महेशखूंट मार्ग की समस्या को लेकर एनएचएआई को तत्काल निर्देश दिए गए हैं और रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी बनाए जाएंगे.

पूर्णिया को मॉडर्न शहर के रूप में किया जा रहा विकसित

मंत्री ने कहा कि पूर्णिया को एक सुंदर और आधुनिक शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. एयरपोर्ट से हरदा तक फोरलेन सड़क का विस्तार होगा, जिससे आवागमन आसान होगा और क्षेत्र को विकास की नई रफ्तार मिलेगी.

भाजपा संगठन पर बोलते हुए डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी और विधानसभा चुनाव का नेतृत्व करने का अवसर मिला. यह उनके लिए गर्व की बात है. सीमांचल के नेतृत्वकर्ता के रूप में उन्होंने पूरे बिहार में भाजपा को मजबूत किया है, जिस पर न सिर्फ पार्टी बल्कि सीमांचल की जनता को भी गर्व है.

Also Read: राबड़ी आवास में हैं सोने-चांदी से भरे कई तहखाने? खाली होने के बाद JDU ने की खुदाई की मांग