किशोर कुणाल के नाम पर सब-वे के नामकरण पर होगा विचार: सम्राट
महावीर मंदिर न्यास के सचिव पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को ज्ञान भवन में श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
संवाददाता, पटना. महावीर मंदिर न्यास के सचिव पद्मश्री आचार्य किशोर कुणाल की पहली पुण्यतिथि पर सोमवार को ज्ञान भवन में श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कैंसर जैसे रोगों से जूझ रहे मरीजों को मुक्ति दिलाने का जो महान कार्य आचार्य किशोर कुणाल ने किया, उससे बड़ा योगदान मानवता के लिए और कोई नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि समाज सेवा, धार्मिक सुधार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनकी दृष्टि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री ने यह आश्वासन दिया कि पटना जंक्शन स्थित निर्मित सब-वे को आचार्य किशोर कुणाल के नाम पर समर्पित करने के प्रस्ताव पर वह गंभीरता से पहल करेंगे. किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल ने यह मांग रखी थी. समारोह में माता-पिता की निःस्वार्थ सेवा करने वाले सात लोगों को इस वर्ष का प्रतिष्ठित श्रवण कुमार पुरस्कार दिया जायेगा.
किशोर कुणाल की राह समाज को सदियों तक दिशा देती रहेगी
समारोह में जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने समाज को जो मार्ग दिखाया है, वह आनेवाली पीढ़ियों को भी दिशा देता रहेगा. ईश्वर किसी विरले व्यक्ति को जन्म देते समय उसमें इतने गुणों का बीज डाल देता है कि एक जीवन भी उसके कर्मों को पूरा करने के लिए कम पड़ जाता है. आचार्य किशोर कुणाल ऐसे ही व्यक्तित्व के थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
