Bihar News: बिहार में पहली बार ड्रग माफिया की संपत्ति जब्त, इन अपराधियों पर भी पुलिस कसेगी शिकंजा

Bihar News: बिहार में अपराध से कमाई गई संपत्ति पर सीधा वार शुरू हो गया है. कुख्यात अपराधियों के साथ अब ड्रग, बालू और जमीन माफियाओं की संपत्ति जब्त कर पुलिस ने सख्त संदेश दिया है.

By Abhinandan Pandey | December 30, 2025 9:07 AM

Bihar News: बिहार में अब सिर्फ कुख्यात अपराधी ही नहीं, बल्कि बालू, ड्रग और जमीन माफियाओं पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है. राज्य में पहली बार वैशाली पुलिस और प्रशासन ने ड्रग माफिया की संपत्ति जब्त कर बड़ा संदेश दिया है. वैशाली जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकफूल गांव निवासी ड्रग माफिया दीपक कुमार की 1.50 लाख रुपये की बुलेट बाइक जब्त की गई है.

दीपक कुमार पर फतुहा, दीदारगंज और गंगा ब्रिज थाना में चोरी, लूट और गांजा-चरस समेत मादक पदार्थों की तस्करी के कुल छह मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्ति पर सीधे वार की शुरुआत है, ताकि अपराधियों की कमर तोड़ी जा सके.

इन अपराधियों पर भी होगी कार्रवाई

इसी कड़ी में दो कुख्यात अपराधियों- कुमार रंजन ओमकार और राकेश कुमार उर्फ चुत्रू ठाकुर की संपत्ति जब्ती के लिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है. डीजीपी कुंदन कृष्णन ने बताया कि राज्यभर में कुल 1421 अपराधियों, माफियाओं और तस्करों की पहचान की गई है, जिन्होंने अपराध के जरिए करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है. इनमें से 407 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव कोर्ट को भेजा गया है, जबकि 80 मामलों में कोर्ट में प्रक्रिया चल रही है.

1987 से अपराध की दुनिया में एक्टिव चुत्रू ठाकुर

मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र निवासी चुन्नू उर्फ चुत्रू ठाकुर पर 43 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वर्ष 1987 से अपराध की दुनिया में एक्टिव चुत्रू ठाकुर का आतंक मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में लंबे समय तक रहा है. उसके पास वैशाली और मुजफ्फरपुर में करीब 27.12 लाख रुपये मूल्य की जमीन है, जो 10 प्लॉट में फैली हुई है. अब इस संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

कुमार रंजन ओमकार पर भी कार्रवाई तय

बेगूसराय के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के मझौल गांव निवासी कुमार रंजन ओमकार वर्ष 2018 से अपराध में सक्रिय है. उस पर तीन मामले दर्ज हैं. मुजफ्फरपुर में उसके नाम 61.09 डिसमिल जमीन है, जो पांच प्लॉट में विभाजित है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 76.80 लाख रुपये है. इसके अलावा उसके पास तीन चारपहिया और तीन दोपहिया वाहन हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 80 लाख रुपये आंकी गई है.

इस साल अपराधियों पर अभूतपूर्व कार्रवाई

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, इस वर्ष सीसीए की धारा-3 के तहत 6,377 असामाजिक तत्वों और आदतन अपराधियों पर कार्रवाई का प्रस्ताव डीएम को भेजा गया. इनमें से 4,287 अपराधियों को जिला बदर किया गया. सीसीए-12 की धारा-1 के उल्लंघन में 74 मामलों में प्रस्ताव भेजे गए, जबकि 10 मामलों में प्रिवेंशन डिटेंशन की कार्रवाई हुई.

जनवरी से दिसंबर के बीच राज्यभर में शांति भंग करने वाले 12.96 लाख असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई, जिनमें 3.63 लाख से अधिक लोगों से बॉन्ड भरवाया गया. पुलिस का दावा है कि इन सख्त कदमों का असर दिख रहा है और हत्या, डकैती, लूट, एससी-एसटी एक्ट, बलात्कार और अपहरण जैसे संगीन अपराधों में कमी दर्ज की गई है. इस दौरान कुल 3.52 लाख से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

Also Read: राबड़ी आवास में हैं सोने-चांदी से भरे कई तहखाने? खाली होने के बाद JDU ने की खुदाई की मांग