Video: पटना में TRE-4 को लेकर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन, जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर पुलिस ने रोका

Patna Student Protest: पटना में टीआरई-4 को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी एक बार फिर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने निकले थे लेकिन जेपी गोलंबर के पास बैरिकेडिंग कर पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

By Preeti Dayal | September 19, 2025 3:17 PM

Patna Student Protest: पटना में एक बार फिर अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन हो रहा है. टीआरई-4 को लेकर अभ्यर्थियों का गुस्सा एक बार फिर चढ़ा और वे सीएम आवास का घेराव करने के लिए निकले. हालांकि, वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान भारी सुरक्षाबलों की तैनाती रही. जिसके कारण जेपी गोलंबर के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोक दिया.

https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/cdn-img.prabhatkhabar.com/uploads/2025/09/WhatsApp-Video-2025-09-19-at-2.42.03-PM.mp4

सीटों के नंबर बढ़ाने की मांग

जेपी गोलंबर के पास अपनी मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर नारे लगाए. हाथों में पोस्टर लेकर अभ्यर्थी पहुंचे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में कम से कम 1 लाख 20 हजार सीटों पर बहाली निकाली जाए. दरअसल, पहले सरकार ने दावा किया था कि चौथे चरण में 1 लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्ति होगी. लेकिन टीचर्स डे के मौके पर शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि केवल 26 हजार से कुछ अधिक पद ही शामिल किए जाएंगे. इसी के बाद अभ्यर्थियों का विरोध तेज हो गया.

https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/cdn-img.prabhatkhabar.com/uploads/2025/09/WhatsApp-Video-2025-09-19-at-2.42.00-PM.mp4

अब सरकार क्या लेगी एक्शन…

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने यहां तक यह भी कहा था कि चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. उन्होंने परीक्षा की तारीखें भी घोषित कर दी हैं. TRE-4 परीक्षा 16 से 19 दिसंबर 2025 तक होगी और नतीजे 20 से 26 जनवरी 2026 के बीच जारी कर दिए जाएंगे. हालांकि, अभ्यर्थियों के बीच नाराजगी साफ देखी जा रही है. लगातार प्रदर्शन के बाद देखना होगा कि सरकार क्या कुछ निर्णय लेती है.

Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश ने किया नये SDRF भवन का उद्घाटन, हाई क्लास सुविधाओं से है लैस, जानिए व्यवस्थाएं