पटना को मिली सौगात, ₹11.92 करोड़ से बनेगी साध बाबा चौक-गवाशेखपुरा सड़क, सीधे मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन से जुड़ेगी
Patna: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा सड़क निर्माण का ऐलान किया है. इसे ₹11.92 करोड़ की लागत से बनाया जायेगा. यह सड़क मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन पथ से जुड़ेगी.
Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के लोगों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने घोषणा की है कि साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा तक की सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. यह नई सड़क सीधे मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन पथ से जुड़ेगी, जिससे इस पूरे क्षेत्र का आवागमन बहुत ही आसान हो जाएगा. इस परियोजना से न सिर्फ यात्रा सुगम होगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी.
क्या बोले सम्राट चौधरी
इस सड़क निर्माण के लिए सरकार ने ₹11.92 करोड़ की राशि स्वीकृत की है. इस प्रोजेक्ट को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए जाएंगे. नई योजना में लगभग 7.67 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसमें फ्लेक्सिबल और रिजिड पेवमेंट शामिल है. इसके अलावा सड़क को चौड़ा करने, जल निकासी के लिए 3500 मीटर लंबी नाली का निर्माण और चार आरसीसी कल्वर्ट का प्रावधान किया जायेगा.
देश में उदहारण बना बिहार
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने हाल ही में बिहार के विभिन्न जिलों में 330 सड़क योजनाओं के बनाने और उनके पांच साल के रखरखाव के लिए कुल ₹1210.92 करोड़ से अधिक की बड़ी राशि को मंजूरी दी थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2005 की तुलना में बिहार में शानदार सड़क नेटवर्क का विस्तार हुआ है, जो आज देश के लिए एक उदाहरण बन चुका है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लोगों को होगा फायदा
साध बाबा चौक से गवाशेखपुरा तक की इस सड़क के बन जाने से स्थानीय निवासियों को सबसे बड़ी राहत आवागमन में मिलेगी. इसके साथ ही, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस सड़क के बनने से लोकल लेवल पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. यह परियोजना केवल कनेक्टिविटी नहीं बढ़ाएगी, बल्कि यह क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में भी भूमिका निभाएगी.
इसे भी पढ़ें: ये 5 BJP नेता संभालेंगे बिहार के अलग-अलग इलाकों का जिम्मा, प्रदेश अध्यक्ष ने जारी की सूची
