पटना-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल फाइनल, 16 कोच के साथ जानिए किस-किस स्टेशन पर रुकेगी हाईस्पीड ट्रेन

Vande Bharat: पटना से गोरखपुर के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं. 20 जून से इसके शुरू होने की संभावना है. रेलवे ने उद्घाटन समारोह की योजना बना ली है और प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है. ट्रेन के शुरू होने से उत्तर बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

By Abhinandan Pandey | June 14, 2025 8:27 AM

Vande Bharat: पटना और गोरखपुर के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. पाटलिपुत्र जंक्शन से गोरखपुर के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो चुका है. उम्मीद है कि यह हाईस्पीड ट्रेन आगामी 20 जून से ट्रैक पर दौड़ने लगेगी. रेलवे द्वारा उद्घाटन समारोह की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मांगा गया है. माना जा रहा है कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इस रूट की वंदे भारत ट्रेन को रवाना कर सकते हैं.

यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा

पटना, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज और बेतिया के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद सुविधाजनक साबित होगी. इससे सफर का समय घटेगा और सुविधा बढ़ेगी. रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन सुबह 6 बजे गोरखपुर से रवाना होकर मुजफ्फरपुर और बेतिया होते हुए पटना पहुंचेगी और वापसी में रात 9 बजे तक गोरखपुर लौट आएगी.

ट्रायल रन इस हफ्ते

सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन को गोरखपुर यार्ड में तैयार किया जा रहा है और इसी सप्ताह इसका ट्रायल रन भी किया जाएगा. इससे पहले यह रैक प्रयागराज रूट के लिए लाई गई थी, लेकिन अब उसे पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत पाटलिपुत्र-गोरखपुर रूट पर चलाने का निर्णय लिया गया है.

रेलमंत्री ने की थी घोषणा

कुछ दिन पहले गोरखपुर और बेतिया दौरे पर आए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस ट्रेन के संचालन की घोषणा की थी. अब ट्रेन के उद्घाटन को लेकर पटना मंडल प्रशासन पूरी तरह तैयार है और जैसे ही पीएमओ से स्वीकृति मिलेगी, ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी. यह ट्रेन उत्तर बिहार और पूर्वी यूपी के लाखों यात्रियों के लिए आधुनिक रेल यात्रा का एक नया अनुभव लेकर आएगी.

Also Read: अब बिहार में भी मिलेगा शिमला-मनाली और दार्जिलिंग जैसा सुकून! घूम आइए इन हिल स्टेशनों पर, छुट्टियां बनेंगी खास और यादगार