Patna Crime: फिरौती के लिए गार्ड का अपहरण, पुलिस ने छापा मार ऐसे कराया अपराधियों के चंगुल से मुक्त

राजधानी पटना में एक गार्ड का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की मांग की थी. उसे बांधकर रखा था. पीड़ित के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने छापा मार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से उसे मुक्त कराया.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 10, 2022 12:20 PM

पटना. मगध हॉस्पिटल के गार्ड सुमन कुमार का मंगलवार की रात 10:30 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास से अपराधियों ने अपहरण कर लिया. इसकी जानकारी तब मिली, जब अपहर्ताओं ने गार्ड के मोबाइल से उसके घर वालों से फिरौती मांगी. पुलिस ने बुधवार को उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर पत्रकार नगर थाने के गांधीनगर में एक झोंपड़ी से सकुशल बरामद किया और तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. ये पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

अपहरणकर्ताओं ने मांगी थी फिरौती

जानकारी के अनुसार गार्ड सुमन कुमार अस्पताल से ड्यूटी कर राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास स्थित घर लौट रहा था. वह जैसे ही टर्मिनल के पास पहुंचा, अपराधियों ने जबरदस्ती उसे पकड़ कर बाइक पर बैठा लिया और अपने साथ ले गये. इसके बाद अगले दिन गांधीनगर स्थित एक झोंपड़ीपट्टी में लेकर चले गये. अपराधियों ने गार्ड की मां को पैसा लेकर पहले मलाही पकड़ी बुलाया. जब मां वहां पहुंची, तो उसे गांधीनगर आने को कहा. अपहर्ताओं ने कहा कि अगर पैसा नहीं दिया, तो अपने बेटे की लाश लेने के लिए तैयार हो जाओ.

पुलिस ने गार्ड को किया बरामद

बेटे को मार डालने की बात सुनते ही मां सीधे पत्रकार नगर थाना पहुंच गयी और पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई. मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने तुरंत कॉल लोकेशन निकाला और गांधी नगर स्थित एक झोंपड़पट्टी, जहां में गार्ड को बांध कर रखा था, उसे पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर लिया. मौके पर पुलिस ने तीन अपहर्ताओं को पकड़ लिया. वहीं, दो अपराधी फरार हो गये. वहीं, पुलिस दोनों फरार अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द भागे दोनों अपराथधे की गिरफ्तार होने की बात कह रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

Next Article

Exit mobile version