अब पटना जंक्शन वाली सुविधा पाटलिपुत्र जंक्शन पर भी, एक साथ इतनी गाड़ियों को हो सकेगी पार्किंग
Patna: दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र जंक्शन का कायाकल्प जल्द होने जा रहा है. अमृत भारत प्रोजेक्ट के तहत यहां करीब 500 वाहनों की नई पार्किंग व्यवस्था होगी. साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर टिकट काउंटर, वेटिंग रूम और टॉयलेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. मेन रोड से सीधे पार्किंग तक पहुंचने में आसान होगी.
Patna: दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र जंक्शन की सूरत अब जल्द बदलने वाली है. अब पाटलिपुत्र जंक्शन को भी अमृत भारत योजना में शामिल कर दिया गया है. इसके तहत अब पाटलिपुत्र जंक्शन पर करीब 500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. वर्तमान में पार्किंग में एक साथ करीब 100 या 150 के आसपास वाहन खड़े हो पाते हैं. हालांकि अब पटना जंक्शन के पास 1250 से 1500 वाहन पार्क होने के लिए विकास किया जायेगा.
कितने दिन में होगा कायाकल्प
अमृत भारत योजना के तहत बनने जा रहे पाटलिपुत्र जंक्शन के ग्राउंड फ्लोर पर भी यात्री सुविधाएं सफर करने वाले यात्रियों को मिलेंगी. पार्किंग के लिए अलग से ग्राउंड फ्लोर की भी व्यवस्था रहेगी, जहां भूमितल पर अलग से वाहन खड़े हो सकेंगे. यात्रियों को आसपास में ही जनरल टिकट घर, इंक्वायरी, प्रतीक्षालय, पे एंड यूज टॉयलेट रिजर्वेशन काउंटर की सुविधा भी मिलेगी. सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो अगले दो माह के अंदर पाटलिपुत्र का कायाकल्प हो जायेगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मेन सड़क से सीधे पार्किंग तक पहुंचेंगे
मेन रोड से पाटलिपुत्र जंक्शन को जाने वाली सड़क अभी बमुश्किल 18 से 20 फुट की है. आने वाले समय में अब इस रोड को टू लेन व बीच में डिवाइडर करने की योजना बनायी गयी है, ताकि वाहनों का जाम न लगे और मेन सड़क से तुरंत पार्किंग में वाहन खड़ी हो सके. जानकारों का कहना है कि अगर पार्किंग विकसित होती है, तो मेन रोड साइड पर दुकान और कॉलोनियों के सड़क पर लगने वाले वाहन नहीं दिखेंगे. आसानी से नयी पार्किंग में ही सभी वाहन पार्क हो जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: क्या चिराग पासवान की वजह से NDA में फंसा है सीट बंटवारे पर पेंच, इन 5 सीटों पर ठोक रहे दावा
