नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम

Nitish Kumar Oath Ceremony: पटना के गांधी मैदान में आज का दिन इतिहास बन गया. जब नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. पीएम मोदी की मौजूदगी में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.

By Abhinandan Pandey | November 20, 2025 12:06 PM

Nitish Kumar Oath Ceremony: पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को वह पल दर्ज हो गया, जिसे बिहार की राजनीति लंबे समय तक याद रखेगी. नीतीश कुमार ने 20 साल में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर नया इतिहास रच दिया. उनके साथ सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मंच पर राष्ट्रीय राजनीति के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी ने समारोह को और भव्य बना दिया.

पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री इस शपथ समारोह के साक्षी बने. पूरा गांधी मैदान सुरक्षा घेरे में था और माहौल में उत्साह, तालियों और नारों की गूंज सुनाई देती रही.

मनोज तिवारी और पवन सिंह ने दी प्रस्तुति

शपथ ग्रहण समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने पूरे आयोजन को और रंगीन बना दिया. मंच पर मैथिली ठाकुर, सांसद व गायक मनोज तिवारी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति देकर भीड़ को झूमने पर मजबूर कर दिया. उनकी प्रस्तुतियों ने समारोह को एक उत्सव में बदल दिया.

इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

इस भव्य समारोह में विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. जिसमें बिजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, मदन सहनी, रामकृपाल, संतोष सुमन, नीतिन नवीन, सुनील कुमार, जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरूण शंकर, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, प्रमोद चंद्रवंशी, संजय कुमार, संजय सिंह, दीपक प्रकाश शामिल हैं.

Also Read: Bihar New Minister: RLM कोटे से कुशवाहा की पत्नी नहीं बेटे बनेंगे मंत्री, जानिए मांझी परिवार से किसे मिलेगा मौका