25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश सरकार ने डॉक्टर से लेकर चपरासी तक का मानदेय बढ़ाया, संविदाकर्मियों को मिलेगा लॉकडाउन अवधि का वेतन

स्वास्थ्य विभाग ने संविदा पर काम करनेवाले सभी स्तर के कर्मियों के साथ सीनियर रेजिडेंटों का नया मानदेय निर्धारित कर दिया है. डाक्टर से लेकर अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में चार हजार से पंद्रह हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.

पटना. स्वास्थ्य विभाग ने संविदा पर काम करनेवाले सभी स्तर के कर्मियों के साथ सीनियर रेजिडेंटों का नया मानदेय निर्धारित कर दिया है. डाक्टर से लेकर अन्य संविदा कर्मियों के मानदेय में चार हजार से पंद्रह हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है.

राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सेवा दे रहे सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर पद पर काम कर रहे डॉक्टरों का मानदेय अब अंतिम वर्ष में 95 हजार प्रति माह दिया जायेगा.

सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के छात्रों के प्रथम वर्ष की छात्रवृत्ति 60 हजार को बढ़ाकर 85 हजार, द्वितीय वर्ष की छात्रवृत्ति 65 हजार से बढ़ाकर 90 हजार जबकि तृतीय वर्ष में सीनियर रेजिडेट व ट्यूटर की छात्रवृत्ति को 70 हजार से बढ़ाकर 95 हजार कर दिया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि संविदा पर कोरोनाकाल में नियोजित चिकित्साकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी है.

पदनाम स्वीकृत मानदेय पुनरीक्षित मानदेय

  • प्रयोगशाला प्रावैधिकि 32000 37000

  • एक्स-रे टेक्निशियन 32000 37000

  • ओटी असिस्टेंट 28000 32000

  • बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता 22000 25000

  • परिधापक 20000 25000

  • एक्स-रे मैकेनिक 22000 25000

  • वरीय रेडियोग्राफर 32000 37000

  • इसीजी टेक्नीशियन 32000 37000

  • इएमजी टेक्नीशियन 32000 37000

  • एनसीवी टेक्नीशियन 32000 37000

  • होल्टर टेक्नीशियन 32000 37000

  • रेडियोथेरेपी टेक्नीशियन 32000 37000

  • डायलेसिस टेक्नीशियन 32000 37000

  • इसीजी टेक्नीशियन 32000 37000

  • इको टेक्नीशियन 32000 37000

पदनाम स्वीकृत मानदेय पुनरीक्षित मानदेय

  1. दंत स्वास्थ्यकर्मी 28000 32000

  2. कुर्सी साइड परिचारक 28000 32000

  3. फोटोग्राफर 28000 32000

  4. कलाकार 28000 32000

  5. प्रोग्रामर 28000 32000

  6. गोल्डवर्क डे मैकेनिक 28000 32000

  7. जनसंपर्क अधिकारी 39000 43000

  8. सहायक लाइब्रेरियन 22000 32000

  9. लाइब्रेरियन 39000 43000

  10. प्राचार्य के सचिव 28000 32000

  11. स्वागती 28000 32000

  12. एसी टेक्नीशियन 28000 32000

  13. शारीरिक निदेशक 28000 32000

  14. विद्युत सहायक 20000 25000

  15. पुरुष कक्ष सेवक 20000 28000

इन कर्मियों के मानदेय में इजाफा

संविदा पर काम करनेवाले जिन कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की गयी है उसमें प्रयोगशाला प्रावैधिकि, एक्स-रे टेक्निशियन, ओटी असिस्टेंट, बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, परिधापक, एक्स-रे मैकेनिक, वरीय रेडियोग्राफर, इसीजी टेक्निशियन, एनसीवी टेक्निशियन, इएमजी टेक्निशियन, होल्टर टेक्निशियन, रेडियोथेरापी टेक्नीशियन शामिल हैं.

इसके अलावा डायलेसिस टेक्नीशियन, इइजी टेक्नीशियन, इको टेक्नीशियन, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी, कुर्सी साइड परिचारक, फोटोग्राफर, कलाकार, प्रोग्रामर, गोल्ड वर्क डेंटल मैकेनिक, जनसंपर्क अधिकारी, सहायक लाइब्रेरियन, लाइब्रेरियन, प्राचार्य के सचिव, स्वागती, एसी टेक्नीशियन, शारीरिक निदेशक, विद्युत सहायक और पुरुष कक्ष सहायक भी शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें