Bihar New Deputy CM: क्या डिप्टी सीएम की कुर्सी पर बैठेगा LJP (R) का नेता? चिराग पासवान के इस करीबी का नाम सबसे आगे
Bihar New Deputy CM: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले उपमुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत तेज है. एलजेपी (रामविलास) से अरुण भारती का नाम चर्चा में है, जबकि BJP के दोनों मौजूदा डिप्टी सीएम भी रेस में बने हुए हैं. एनडीए की बड़ी जीत के बाद अब निगाहें 20 नवंबर के शपथ ग्रहण से पहले बनने वाले नए सत्ता समीकरणों पर टिकी हैं.
Bihar New Deputy CM: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले सियासी हलचल चरम पर है. 20 नवंबर को मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. लेकिन उससे पहले उपमुख्यमंत्री पद को लेकर राजनीतिक गलियारों में भारी चर्चाएं तेज हो गई हैं. एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नीतीश कुमार की नई टीम में कौन-कौन शामिल होंगे और डिप्टी सीएम की कुर्सी किसके पास जाएगी.
चिराग पासवान की पार्टी से डिप्टी सीएम?
सबसे ज्यादा चर्चा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कोटे से डिप्टी सीएम बनाने को लेकर है. सूत्रों के अनुसार एलजेपी (रामविलास) से सांसद अरुण भारती का नाम सबसे आगे चल रहा है. हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है.
वर्तमान सरकार में भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा डिप्टी सीएम हैं. यानी मौजूदा स्ट्रक्चर में दो उपमुख्यमंत्री भाजपा कोटे से हैं. अब देखना यह है कि एनडीए तीसरा डिप्टी सीएम बनाता है या मौजूदा व्यवस्था में बदलाव होता है.
अरुण भारती ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा के बीच जब पत्रकारों ने अरुण भारती से सवाल पूछा तो उन्होंने बेहद संतुलित जवाब दिया. उन्होंने कहा- डिप्टी सीएम कौन होगा, यह फैसला एनडीए के बड़े नेता करेंगे. यह उनका विशेषाधिकार है. उन्हें फैसला लेने दीजिए. उन्होंने इस बयान से साफ कर दिया कि अंतिम निर्णय गठबंधन नेतृत्व के हाथों में है और वह संगठन की लाइन से ही चलेंगे.
गांधी मैदान पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
मंगलवार रात अरुण भारती पटना के गांधी मैदान पहुंचे, जहां शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी चल रही है. हालांकि उन्होंने सफाई दी कि वह किसी तरह का निरीक्षण करने नहीं, बल्कि इस बड़े आयोजन का हिस्सा बनने आए हैं. उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा- यह कोई निरीक्षण नहीं है. नई सरकार के इस महोत्सव में हम भी एक सहभागी हैं, जैसे मेला लगता है, उसी तरह यहां आए हैं.
Also Read: Bihar New Minister: नीतीश कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री? BJP-JDU के इन नेताओं का नाम सबसे आगे
