Photos: पटना के इस साइंस सिटी की तस्वीरें देख रह जायेंगे हैरान! देश के बड़े-बड़े विज्ञान केंद्र को देता है टक्कर
New Science City Bihar: पटना में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी बनकर तैयार हो गया है और अब जल्द ही उद्घाटन होने वाला है. यहां की कलाकृति देख लोग स्पेस की दुनिया में खो सकते हैं. अन्य कई तरह की सुविधाएं भी यहां आने वाले लोगों के लिए की गई है.
New Science City Bihar: बिहार के पटना में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साइंस सिटी बनकर तैयार हो गया है. राजेंद्र नगर में करीब 20.5 एकड़ जमीन पर साइंस सिटी बनाई गई है. यहां की कलाकृति लोगों को आकर्षित करेगी.
जानकारी के मुताबिक, जल्द ही नए साइंस सेंटर का उद्घाटन होगा, जिसके बाद लोग वहां जाकर घूम सकते हैं. यहां लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट के साथ ओपन-एयर ऑडिटोरियम बनाया गया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
यहां डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रतिमा को भी बेहद खूबसूरती से बनाया गया है. इसे देखने पर लोगों को ऐसा लगेगा कि वे वाकई में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को देख रहे हैं. नए साइंस सेंटर के भवन को 7725 वर्ग मीटर में बनाया गया है.
दरअसल, यहां अलग-अलग गैलरियों के साथ-साथ अत्याधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं. 4डी-थियेटर, 150 विद्यार्थियों और तीन शिक्षकों की क्षमता वाला डॉरमेट्री, मल्टीपर्पस हॉल, कैफेटेरिया, पार्किंग, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी कई आधुनिक सुविधाएं लोगों को मिलेंगी.
इसके साथ ही स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी गैलरी बनाई गई है, जहां लोगों को अंतरिक्ष और ब्रह्मांड से जुड़ी जानकारियां मिल सकेगी. इन सबके अलावा बॉडी एंड माइंड गैलरी भी बनाई गई है जो मानव शरीर और मेंटल हेल्थ की समझ को रोचक बनाएगी. इस तरह से यह बेहद खास मानी जा रही है.
