बिहार में शनिवार को 97 नये मामले सामने आये, कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 2,263, अब तक 11 लोगों की हुई मौत

पटना : बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 2263 लोग संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, कोरोना वायरस से बिहार में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बिहार पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही एक प्रवासी श्रमिक की मौत को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से मौत का मामला बताया है. मालूम हो कि प्रवासी श्रमिक तीन दिन पहले ही बिहार लौटा था.

By Kaushal Kishor | May 23, 2020 2:28 PM

पटना : बिहार में अब तक कोरोना वायरस से 2263 लोग संक्रमित पाये गये हैं. वहीं, कोरोना वायरस से बिहार में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच चुका है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से बिहार पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही एक प्रवासी श्रमिक की मौत को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से मौत का मामला बताया है. मालूम हो कि प्रवासी श्रमिक तीन दिन पहले ही बिहार लौटा था.

Also Read: ईद उल फितर : खरीदारी को लेकर मुस्लिम समुदाय में ऊहापोह, कटिहार के सभी बाजार सोमवार तक बंद

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को पहले अपडेट की जानकारी देते हुए बताया कि सूबे में 97 और लोगों में संक्रमण पाया गया है. इनमें वैशाली में 23, मधुबनी में 14, कटिहार में 13, खगड़िया में 12, सुपौल में 10, पटना में सात, बेगूसराय में पांच, सिवान में तीन, नवादा में तीन, गया में दो, लखीसराय में दो, जमुई में एक, औरंगाबाद में एक और नालंदा में एक मामले सामने आये हैं.

Also Read: तेज प्रताप यादव ने 1200 किमी साईकिल चला कर गुरुग्राम से दरभंगा आनेवाली ज्योति के जज्बे को किया सलाम, कहा…

इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 179 नये मामले सामने शुक्रवार को सामने आये थे. इससे संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2,166 हो गयी थी. इनमें मधुबनी में 34, बेगूसराय में 23, कटिहार में 19, खगड़िया में 14, बक्सर में 13, समस्तीपुर में 10, पटना में नौ, गोपालगंज में नौ, पूर्वी चंपारण में सात, गया में सात, सारण में छह, पश्चिमी चंपारण में पांच, सीतामढ़ी में पांच, नवादा में तीन, मुजफ्फरपुर में तीन, मुंगेर में तीन, मधेपुरा में दो, भागलपुर में दो, अरवल में एक, सुपौल में एक, वैशाली में एक, अरवल में एक और कैमूर में एक कोरोना मरीज शामिल हैं.

बिहार में अब तक कुल 11 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. इनमें पटना, वैशाली और खगड़िया में दो-दो, मुंगेर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और रोहतास में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार खगड़िया जिले में 11वें मरीज की मौत हुई है. वह पिछले मंगलवार को एक विशेष ट्रेन से आया था. उसे तेज बुखार था. बिहार पहुंचने के कुछ घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गयी थी. उसके बाद उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट में व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण होने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version