नगर निकाय चुनाव : दशहरा व दीपावली के बीच दो चरणों में होगा चुनाव, सभी जिलों को इवीएम आवंटित

बिहार में नगरपालिका चुनाव 10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में कराया जायेगा. पांच अक्तूबर को विजयादशमी समाप्त हो रही है जबकि 24 अक्तूबर को दीपावली का त्योहार हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को इवीएम का आवंटन कर दिया है. जिलों को 32562 बैलेट यूनिट और 34118 कंट्रोल यूनिट आवंटित किया जा चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2022 2:23 PM

बिहार में नगरपालिका चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उम्मीद है कि अक्तूबर में दशहरा के बाद और दीपावली के पहले दो चरणों में नगरपालिका चुनाव संपन्न हो जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पहले चरण के मतदान के लिए आठ अक्तूबर तक बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर तैयारी कर लें. साथ ही दूसरे चरण में उपयोग आने वाले इवीएम के लिए 18 अक्तूबर तक बैलेट यूनिट मतपत्र के साथ तैयार करने का निर्देश दिया गया है. यह माना जा रहा है कि राज्य में नगरपालिका चुनाव 10 और 20 अक्तूबर को दो चरणों में कराया जायेगा. पांच अक्तूबर को विजयादशमी समाप्त हो रही है जबकि 24 अक्तूबर को दीपावली का त्योहार हैं.

28 सितंबर तक जिलों को मिलेगी निर्वाचन सामग्री

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है सभी जिला आयोग से 28 सितंबर तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर लेंगे. इसके बाद मतदान दल को आठ अक्तूबर को पहले चरण की सामग्री उपलब्ध करा देनी है जबकि 18 अक्तूबर तक दूसरे चरण के मतदान दल को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध करा देनी हैं. सभी जिलों को प्रशिक्षण की अवधि भी आयोग ने निर्धारित कर दी है.

अवकाश को देखते हुए प्रशिक्षण की तिथि होगी निर्धारित 

आयोग ने पहले चरण के कर्मियों का प्रशिक्षण आठ अक्तूबर तक जबकि दूसरे चरण के मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 18 अक्तूबर तक कराने का निर्देश दिया है. साथ ही जिलों को यह भी कहा गया है कि दो-पांच अक्तूबर तक दुर्गा पूजा का अवकाश है. इसे देखते हुए ससमय प्रशिक्षण की तिथि निर्धारित कर ली जाये.

मांगी गई सुरक्षा बलों की उपलब्धता की रिपोर्ट

आयोग ने कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के लिए पांच सितंबर तक तिथि निर्धारित की है जबकि जिला स्तर पर निर्वाचन कराने वाले पदाधिकारियों तथा बूथों के निकट रहनेवाले मतदाता का नाम, मोबाइल नंबर का काम सात सितंबर से 20 सितंबर तक पूरी कर ली जाये. आयोग ने सभी जिलों से सुरक्षा बलों की उपलब्धता की रिपोर्ट गुरुवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

सभी जिलों को इवीएम आवंटित

राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को इवीएम का आवंटन कर दिया है. जिलों को 32562 बैलेट यूनिट और 34118 कंट्रोल यूनिट आवंटित किया जा चुका है. आयोग ने 28 अगस्त से 30 अगस्त तक पावर पैक प्राप्त करने, पांच सितंबर से 15 सितंबर तक इवीएम की प्रथम स्तरीय जांच, छह सितंबर तक प्रथम स्तरीय जांच इवीएम का भंडारण और पहले चरण के इवीएम की कमीशनिंग 24 सितंबर से 30 सितंबर तक और दूसरे चरण के इवीएम की कमिशनिंग 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक करने का निर्देश दिया है.

Also Read: गोपालगंज के मुकेश का इंडिया ए क्रिकेट टीम में हुआ चयन, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच
224 नगरपालिका के 14043 बूथों पर होगा मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग राज्य की 224 नगरपालिकाओं के 4874 वार्डों के मतदान कराने जा रहा है. इसके लिए 14043 बूथों की स्थापना की गयी है. राज्य में शेष 24 नगरपालिकाओं में आरक्षण सहित बूथों का गठन अभी नहीं किया गया है. बाकी नगरपालिकाओं का चुनाव बाद में कराया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version