Municipal Election: नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने वाले फरार वारंटी प्रत्याशी व समर्थक होंगे गिरफ्तार

बिहार में नगर निकाय चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारियों ने यह सख्त आदेश दिया है कि किसी भी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन न होने दें. अगर कोई प्रत्याशी का उल्लंघन करते दिखे तो उसके खिलाफ केस दर्ज करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2022 5:52 AM

पटना. नगर निकाय चुनाव की तारीख जारी होते ही पुलिस ने भी तैयारी शुरू कर दी है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी ने विशेष बैठक बुलाकर सभी एसपी, एएसपी, डीएसपी समेत जिले सभी थानाध्यक्षों को नगर निकाय चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के फरार वारंटियों की सूची तैयार कर लें, ताकि नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने वाले फरार वारंटी प्रत्याशी व समर्थकों को गिरफ्तार किया जा सके.

नामांकन से पहले होगी गिरफ्तार

इसके लिए एसएसपी ने निर्देश दिया है कि सभी थाना क्षेत्रों से एक-एक पदाधिकारी फरार वारंटी की सूची लेकर नामांकन प्रक्रिया स्थल पर रहेंगे. अगर कोई भी वारंटी दिखे तो उसे नामांकन करने से पहले ही गिरफ्तार कर लें. यही नहीं समर्थकों पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है. इसके अलावा पटाखों का संग्रहण की भी जांच करने को कहा गया है.

थानाध्यक्ष खुद जाकर जांच करेंगे

एसएसपी ने कहा कि थानाध्यक्ष चुनाव के दौरान हर एक बूथ पर खुद जाकर जांच करेंगे. एसएसपी ने बताया कि नगर निकाय के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा समय-समय पर सिटी एसपी, एसपी व एएसपी अपने-अपने क्षेत्र के थाना में जाकर करेंगे.

खुले गाड़ी पर चलने वालों पर भी रहेगी नजर

वरीय पदाधिकारियों ने यह सख्त आदेश दिया है कि किसी भी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन न होने दें. अगर कोई प्रत्याशी का उल्लंघन करते दिखे तो उसके खिलाफ केस दर्ज करें. मिली जानकारी के अनुसार अगर कोई प्रत्याशी खुले गाड़ी में घूमते या फिर अपने समर्थकों के साथ झुंड बनाकर भ्रमण करते पाये गये तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं माला पहनकर क्षेत्र में भ्रमण करने वालों पर भी नजर रखी जायेगी.

Also Read: नालंदा में मृत व्यक्ति के आवेदन पर हुई धारा 144 की कार्रवाई, जमीन विवाद में जारी किया गया नोटिस
गुंडा रजिस्टर में शामिल लोगों का करें सत्यापन

वरीय पदाधिकारियों के जारी दिशा निर्देश के बाद थानाध्यक्षों फरार वारंटियों और गुंडा रजिस्टर में शामिल लोगों की सूची तैयार करने में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार गुंडा रजिस्टर में शामिल अपराधियों के सत्यापन कर उस पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही चुनाव के दौरान उसे दूसरे जिला दर-बदर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version