Bihar News: मधेपुरा में थाना प्रभारी गिरफ्तार, 20 हजार रुपए रिश्वत लेते निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा

Bihar News: मधेपुरा में निगरानी की टीम ने थाना प्रभारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. घूस लेते पकड़ाए थानाध्यक्ष को गिरफ्तार करके विजलेंस की टीम अपने साथ पटना लेकर गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 9, 2025 4:56 PM

Bihar News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी की कार्रवाई लगातार जारी है. मधेपुरा में सोमवार को निगरानी की टीम ने थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है. मिठाई थाना प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल को रिश्वत लेते विजलेंस ने रंगे हाथों पकड़ लिया. थानाध्यक्ष एक मामले को रफा-दफा करने के एवज में 20 हजार रुपए घूस ले रहे थे.

गिरफ्तार करके पटना ले गयी निगरानी की टीम

सूत्रों के मुताबिक, थाना प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल एक केस को दबाने और पीड़ित पक्ष के पक्ष में समझौता कराने के लिए रुपये की मांग कर रहे थे. इसकी शिकायत विजिलेंस को मिली, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की. तय रकम लेते ही विजिलेंस की टीम ने थाना प्रभारी को धर दबोचा. विजिलेंस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी प्रभारी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में लिया गया. निगरानी की टीम उन्हें लेकर पटना चली गई है.

ALSO READ: Bihar News: बेगूसराय में सीओ और डाटा ऑपरेटर घूस लेते धराए, निगरानी ने अंचल ऑफिस से किया गिरफ्तार

बेटे को साजिश के तहत फंसाने का आरोप

इस मामले को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों लूटकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ा गया था. अपराधी की मां पूनम देवी ने कहा कि साजिश के तहत उनके बेटे को फंसा दिया गया था. केस को रफा-दफा करने के लिए पूर्व में 2 लाख रुपए दिए.

धमकी मिलने लगी तो निगरानी को की शिकायत

पूनम देवी ने कहा कि पैसे देने के बाद लगातार हमें मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा था. केस कर देने की धमकी दी जा रही थी. जिसे लेकर हमने निगरानी विभाग की टीम को इसके लिए आवेदन दिए. इसके बाद मंगलवार की सुबह विजिलेंस की टीम ने 20 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ थाना प्रभारी को पकड़ा है.