Flight Bomb Threats: दिल्ली-पटना फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप
Flight Bomb Threats: स्पाइसजेट को भेजे गए एक ईमेल में दिल्ली से पटना जाने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. हालांकि सघन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
Flight Bomb Threats: दिल्ली से पटना आने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना से हवाई अड्डा प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. यह धमकी स्पाइसजेट के दिल्ली स्थित आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई थी. जिसमें सिर्फ इतना लिखा गया था कि दिल्ली से पटना जा रही एक फ्लाइट में बम रखा गया है. हालांकि, मेल में यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि बम किस विमान में है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अलर्ट
ईमेल मिलते ही एयरलाइंस ने तत्काल इसकी जानकारी पटना एयरपोर्ट प्रशासन को दी, जिसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) को भी अलर्ट किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को एक्टिव कर दिया गया. सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत संदिग्ध विमानों और एयरपोर्ट परिसर की सघन जांच की गई.
काफी देर तक चली तलाशी के बाद कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला, जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. जांच पूरी होने के बाद स्थिति सामान्य घोषित कर दी गई.
पटना एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज
इस मामले में स्पाइसजेट के कर्मचारी शाहनवाज बख्त के लिखित आवेदन पर पटना के एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में बताया गया है कि धमकी Bhulijanm856@gmail.com नामक ईमेल आईडी से भेजी गई थी.
पुलिस और साइबर सेल एक्टिव
केस दर्ज होने के बाद पुलिस और साइबर सेल हरकत में आ गई है. धमकी भेजने वाले की पहचान के लिए ईमेल के आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और जीमेल से संबंधित तकनीकी जानकारियां मांगी गई हैं. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह किसी शरारती तत्व की करतूत प्रतीत हो रही है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
Also Read: Patna Zoo: नए साल पर पटना जू और पार्कों के बढ़े टिकट के दाम, आज से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
