Bihar Tourism: वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व की बुकिंग पांच तक फुल, नेचर सफारी व ग्लास ब्रिज एक को बंद
Bihar Tourism: नेचर सफारी के लिए सुबह और शाम के अलग-अलग स्लॉट निर्धारित हैं. वन विभाग ने बताया कि बिना बुकिंग जंगल क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है और निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है.
मुख्य बातें
Bihar Tourism: पटना. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व और नेचर सफारी घूमने की योजना बनाने वालों के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन, फिलहाल पांच जनवरी तक बुकिंग फुल हो चुकी है. वहीं, राजगीर का ग्लास ब्रिज और नेचर सफारी एक जनवरी को बंद रहेगा. पर्यटन विभाग के अनुसार सफारी, जंगल वॉक, बर्ड वॉचिंग, ट्री हाउस और रिवर व्यू प्वॉइंट का आनंद लेने के लिए पूर्वनिर्धारित बुकिंग अनिवार्य कर दी गयी है, ताकि भीड़ नियंत्रित रहे और वन्यजीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो सके.
बुकिंग के लिए चाहिए ये दस्तावेज
पर्यटक वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी तिथि का चयन कर टिकट बुक कर सकते हैं. बुकिंग के समय फोटो पहचान पत्र, मोबाइल नंबर और यात्रियों की संख्या दर्ज करनी होती है. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाता है और सफल भुगतान के बाद इ-टिकट जारी होता है, जिसकी प्रति सफारी के समय साथ रखना जरूरी है.
नेचर सफारी व ग्लास ब्रिज की बुकिंग 30 तक फूल
राजगीर का ग्लास ब्रिज और नेचर सफारी एक जनवरी को बंद रहेगी. वहीं, नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज की बुकिंग 30 दिसंबर तक फूल है. ऑफलाइन में प्रतिदिन एक हजार टिकट जारी किये जाते हैं. अगर आप नववर्ष के मौके पर राजगीर जाने का मन मना रहे हैं, तो जनवरी के पहले सप्ताह में जाना उचित रहेगा. नेचर सफारी के लिए सुबह और शाम के अलग-अलग स्लॉट निर्धारित हैं. वन विभाग ने बताया कि बिना बुकिंग जंगल क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं है और निर्धारित नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य है.
Also Read: Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग का रास्ता साफ, जनवरी में पूरा होगा काम
