मछली मारने के विवाद में बदमाशों ने पीटा, की फायरिंग

patna news: मसौढ़ी. धनरूआ थाना के छोटकी धमौल निवासी मिथुन रविदास को मछली मारने के विवाद में तीन चार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:17 AM

मसौढ़ी. धनरूआ थाना के छोटकी धमौल निवासी मिथुन रविदास को मछली मारने के विवाद में तीन चार अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया. आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने दो- तीन राउंड फायरिंग भी की. इतना ही नहीं उक्त घटना के कुछ देर बाद सभी आरोपित उसके घर पर भी चढ़ आये और वहां भी उसकी खूब पिटाई कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

बाद में उसे पुलिस की मदद से धनरूआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है.

बताया जाता है कि मिथुन मांझी रविवार की शाम पाकड़तर गांव स्थित कररुआ नदी में मछली मार रहा था. तभी तीन अज्ञात युवक हथियार के साथ वहां पहुंचे और उससे किसी बात को लेकर बकझक करने लगे. इस दौरान मिथुन रविदास ने जब उनका विरोध किया तो उनलोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी.

इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष हेमंत झा ने बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है. फिलहाल इस बाबत पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत अभी तक नहीं दी गयी है.

युवक का अपहरण करने का प्रयास, विरोध करने पर की मारपीट

बाढ. थाना क्षेत्र के अंतर्गत दयाचक में छोटू कुमार का अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने युवक की पिटाई कर दी. पुलिस के पहुंचने पर अपराधी भाग गये. राजू यादव आदि आदि ने मिलकर छोटू कुमार को घर से मारपीट करते हुए खींचकर जबरन माल गोदाम की तरफ ले गये. उसे दूसरी जगह ले जाने का प्लान बना रहे थे. इसी दौरान घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी जिसके कारण अपराधी भाग निकले. इस संबंध में छोटू की मां निभा देवी के द्वारा थाने में केस दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है