बिहार के 10 अनुमंडलीय अस्पतालों में बियाडा लगाएगा मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, जानें किन जिलों को मिलेगा लाभ

कोरोनाकाल के वर्तमान दौर में बिहार में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने इस बार बियाडा सूबे के 10 अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है. प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी दी. इन दस अस्पतालों में 55 बेडों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन की प्रेशर स्विंग एब्सॉर्बशन यूनिट स्थापित की जाएगी. कोरोना संक्रमण की बीमारी के दौरान इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2021 6:58 AM

कोरोनाकाल के वर्तमान दौर में बिहार में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने इस बार बियाडा सूबे के 10 अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है. प्रदेश के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी दी. इन दस अस्पतालों में 55 बेडों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन की प्रेशर स्विंग एब्सॉर्बशन यूनिट स्थापित की जाएगी. कोरोना संक्रमण की बीमारी के दौरान इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

NHAI ने बिहार के 15 अनुमंडलीय अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय हाल में ही लिया था. अब बियाडा सूबे के 10 अनुमंडलीय अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने जा रहा है. शाहनवाज हुसैन ने उद्योग मंत्री बनने के बाद लगातार बियाडा के कामों को सक्रिय किया है. ऑक्सीजन की जरुरतों को भी अब बियाडा की मदद से पूरा किये जाने का फैसला उन्होंने लिया है.

प्रदेश के जिन दस अस्पतालों में ये ऑक्सीजन यूनिट लगेंगे उनमें गया के टेकारी, भागलपुर के नौगछिया, मुंगेर में तारापुर, कैमूर में मोहनिया, समस्तीपुर में दलसिंहसराय, कटिहार में बारसोई, पूर्वी चंपारण में अरेराज, नालंदा में राजगीर, पटना में बाढ़ और सारण में सोनपुर का अनुमंडलीय अस्पताल शामिल है. इन अस्पतालों में 55 बेडों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

Also Read: बिहार में lockdown बढ़ा, अब दुकानें कम देर खुलेंगी, शादी में सिर्फ 20 लोग हो सकते हैं शामिल, पढ़े विस्तृत गाइडलाइंस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मई माह के अंत तक दो अस्पतालों में यह प्लांट शुरू हो जाएगा. वहीं बांकि 8 अस्पतालों में जून माह में प्लांट स्थापित किया जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में जिला अस्पतालों के अलावा अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की मांग काफी समय से की जा रही थी. हाल में ही NHAI ने भी सूबे के 15 अनुमंडलीय अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया था. जिसका काम 7 दिनों के अंदर शुरू करने की समय सीमा तय की गई थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan