गंगा देवी महिला कॉलेज छात्राओं को कैंसर के प्रति किया गया जागरूक

गंगा देवी महिला कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में सेहत केंद्र की ओर से ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 6:38 PM

संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में सेहत केंद्र की ओर से ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित किया गया. मुख्य वक्ता के तौर पर कैंसर विशेषज्ञ डॉ निशांत गौरव थे. इस अवसर पर प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि आजकल कैंसर बहुत तेजी से फैल रहा है, इसलिए इसकी रोकथाम के लिए सबको इस बीमारी के बारे में जानना चाहिए. छात्राओं को इस बीमारी से जागरूक करने के लिए समय-समय पर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम कराये जाते हैं. अपने व्याख्यान में डॉ निशांत गौरव ने बताया कि 2022 की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक लाख 77 हजार कैंसर के केस आये हैं. बिहार में ब्रेस्ट कैंसर के केस की संख्या सबसे अधिक है और सर्वाइकल कैंसर तीसरे नंबर पर सबसे अधिक होने वाला कैंसर है. इसके लक्षण और रोकथाम के बारे में उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हो सके कैंसर का इलाज शुरू कर देना चाहिए, ताकि रोगी को बचाया जा सके. सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए 11 साल से 26 साल की लड़कियों को एचपीवी वैक्सीन लेना चाहिए, जिससे वे इस बीमारी से बचाव कर सकती हैं. सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ दीक्षा सिंह ने कार्यक्रम का आयोजन और संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है