कैंपस : पहेलियों के जरिये बच्चों ने विज्ञान की ताकत से कराया अवगत
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सप्ताह के तहत दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया
संवाददाता, पटना
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा सप्ताह के तहत दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पहेली और चैलेंज कार्ड, स्टोरी कार्ड, चार्ट रीड, रीडिंग क्लब, विज्ञान और गणित पर केंद्रित पहेलियां और पोस्टर बनाया. मौके पर छात्रा समीना समन ने विज्ञान आधारित पहेलियां कहते हुए कहा कि समस्याओं के समाधान का हल पाओगे, यदि विज्ञान की ताकत को समझ जाओगे. स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. मौके पर शिक्षक डॉ जय नारायण दुबे, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ राखी कुमारी, नवनीत भारती, वंदना कुमारी, डॉ स्मृति कुमारी, आकांक्षा कुमारी, सुनील कुमार झा सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे. तीसरे दिन मंगलवार को स्कूल में एफएलएन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
