लालू आए बिहार तो भैंस पर सवार होकर पहुंचे समर्थक, शरीर पर लिखा CBI मुर्दाबाद, कहा- भगवान से मिलने आया

लालू यादव के तीन समर्थक पटना में सुर्खियों में रहें. समस्तीपुर से पटना भैंस पर सवार होकर आए तीन लालू समर्थकों ने अपने शरीर को हरे रंग से रंग लिया है. भैंस के भी शरीर पर लालू राबड़ी जिंदाबाद के नारे लिखवाए गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 5:02 PM

राजद सुप्रीमो एकबार फिर बिहार आए हैं. लंबे अरसे बाद लालू यादव शुक्रवार को बिहार विधानसभा पहुंचे. पटना पहुंचते ही उनके समर्थकों में फिर से उत्साह देखा जा रहा है. लेकिन कुछ समर्थक ऐसे भी देखे गये जिन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया. समस्तीपुर से तीन ऐसे समर्थक राबड़ी आवास के सामने देखे गये जिन्होंने पूरे शरीर पर लालू यादव के समर्थन में पेंट करा रखा था. वो भैंस पर सवार होकर पटना आए.

शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राजद के दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के लिए विधानसभा पहुंचे. इधर राबड़ी आवास के सामने तीन ऐसे लालू समर्थकों को देखा गया जिन्होंने अपने शरीर को हरा यानी राजद के रंग में रंग लिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों महुआ निवासी नटवरलाल, सुरेश कुमार, मुनिलाल राय खलीफा बताये जा रहे हैं जो समस्तीपुर के पूसा में काम करते हैं.

लालू यादव के इन समर्थकों ने बताया कि जब इन्हें जानकारी हुई कि आरजेडी सुप्रीमो पटना पहुंचे हैं तो तीनो भैंस की पीठ पर ही सवार होकर पटना के लिए निकल लिये. बता दें कि इन्होंने अपने भैंस को भी राजद के रंग में रंगा दिया है. भैंस के शरीर पर लालू राबड़ी जिंदाबाद लिखा हुआ है. वहीं राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन भी बनाया गया है.

Also Read: लालू ने मीसा और फैयाज को बनाया प्रत्याशी तो विरोध में उतरे शहाबुद्दीन समर्थक, हीना शहाब ने दी चेतावनी

इन तीन लालू समर्थकों में एक सुरेश है जो 2 फीट से भी कम कद का है. सुरेश ने भी अपने शरीर को हरा रंग से रंग लिया है और चेहरे से लेकर छाती तक पर लालू-राबड़ी जिंदाबाद तो सीबीआई मुर्दाबाद लिखवा लिया है. इन तीनों को देखने के लिए लोग जुट गये. वहीं सोशल मीडिया पर इनकी तसवीरें जमकर वायरल हो रही है. लालू यादव के लिए ऐसी दिवानगी बेहद खास है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version