Lalu Yadav CBI Raid: नहीं डरा है, नहीं डरेगा लालू इन सरकारों से, तेजस्वी यादव की CBI रेड पर प्रतिक्रिया

Lalu Yadav CBI Raid: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव से जुड़े 17 ठिकानों पर केन्द्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को छापेमारी की जिसके बाद लालू के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने इस मामले में ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2022 6:40 AM

Lalu Yadav CBI Raid: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) से जुड़े 17 ठिकानों पर केन्द्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने शुक्रवार को छापेमारी की. सीबीआई की छापेमारी को लेकर नेताओं के बयान भी आ रहे हैं. इसी क्रम में एक अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लेने लंदन गये राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लयबद्ध पंक्तियों के जरिये सीबीआइ की कार्यवाही को आड़े हाथों लिया है.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट 

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि ऐ हवा जाकर कह दो – दिल्ली के दरबारों से, नहीं डरा है नहीं डरेगा-लालू इन सरकारों से. इसी ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि सत्य व तथ्य का मार्ग वह अग्नि पथ है, जिस पर चलना कठिन है, पर असंभव नहीं. देर से ही सही, लेकिन विजय सदैव सत्य की ही होती है. लड़ रहे हैं, जीत रहे हैं. लड़ते रहेंगे और जीतते रहेंगे.


सीबीआई की छापेमारी को लेकर तेजप्रताप का तंज

वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी ट्विटर के माध्यम से सीबीआई की छापेमारी को लेकर तंज कसा है. तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा की ‘हम यदुवंशी लोग, गाय पालने वाले लोग हैं..! हमारे यहां गोबर बहुत सारा है, ले जाओगे क्या..?


आरजेडी प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने भी सरकार पर साधा निशाना 

राज्य सभा सांसद और आरजेडी प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने भी मामले में भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आश्चर्य बिलकुल नहीं हुआ जब रेड के बारे में सुना, दुख जरूर हुआ कि भारत के लोकतंत्र को मौजूदा भाजपा सरकार कहां ले जा रही है.

डर से फिर से उस तोते को जिंदा किया है

मनोज कुमार झा ने कहा जब आपकी सरकार हिलती है, जब जन उभार की राजनीति होती है, आपके विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक गोलबंदी होती है, तब आप भय और खौफ की राजनीति करते हैं. उन्होंने अपने डर से फिर से उस तोते को जिंदा किया है जिसके माध्यम से दूसरे को डराने की कोशिश करते हैं. यह जान लीजिए कि कोई नहीं डरेगा. ना हम और ना ही कोई और.

Next Article

Exit mobile version