लालू यादव और उनके बेटे-बेटी ने इरफान खान को किया याद, तस्वीरें साझा कर जतायी संवेदना, आरजेडी प्रमुख ने कहा…

पटना : एनएसडी के छात्र रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. इरफान खान के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर संवेदना व्यक्त की है. इनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी हेमा यादव शामिल हैं.

By Kaushal Kishor | April 29, 2020 2:31 PM

पटना : एनएसडी के छात्र रहे बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन बुधवार को मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया. इरफान खान के निधन पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर संवेदना व्यक्त की है. इनमें आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी बेटी हेमा यादव शामिल हैं.

लालू यादव ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा है कि ”भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ! जब वह पटना आवास पर आये थे, उनके साथ मुलाकात हुई. एक बहुआयामी इंसान, एक महान इंसान! उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी सच्ची संवेदना.”

वहीं, इरफान खान के निधन की सूचना से स्तब्ध हैं. भावुक होते हुए तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”सचमुच दिल टूट गया…. अब भी यह दुखद समाचार सुन कर विश्वास नहीं होता कि लीजेंड और महापुरुष अब नहीं है. आप हमेशा एक प्रेरणा रहेंगे. भारतीय सिनेमा को बड़ा नुकसान.” अंत में उन्होंने लिखा है- ”माय मोस्ट फेवरेट एक्टर, इरफान खान.” इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी हेमा यादव ने भी तस्वीरें साझा कर इरफान खान को याद किया है.

मालूम हो कि साल 2016 में फिल्म मदारी के प्रोमोशन और बिहारी फैन्स की चाहत उन्हें बिहार खींच लायी थी. इस दौरान वह आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर भी गये थे. लालू यादव से गले मिल कर इरफान ने तस्वीरें भी खिंचवाई थी, जो अब बस यादगार बन गयी हैं. इस दौरान इरफान खान ने भी लालू यादव के साथ सेल्फी लेकर बिहार और बिहार के फैन्स के प्रति अपना लगाव जता दिया था.