पटना एम्स से डिस्टार्ज महिला कोरोना संक्रमित होकर 9 दिनों के अंदर फिर हुई भर्ती, जानें पूरा मामला…

बिहार में कोरोना के 10 नये मरीज गुरुवार को मिले हैं. वहीं पटना एम्स में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. डिस्चार्ज होने के नौ दिनों के अंदर ही एक महिला मरीज फिर कोरोना संक्रमित पाइ गई. जिसके बाद हड़कंप मचा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 8:37 AM

बिहार में कोरोना का एक हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. पटना एम्स में एक मरीज डिस्टार्च होने के नौ दिन बाद ही फिर कोरोना संक्रमित पाई गई है. एंटीजन टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब महिला मरीज का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया है. जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

पटना एम्स से डिस्चार्ज की गयी महिला फिर एकबार कोरोना संक्रमण की चपेट में पड़ गयी है. एंटीजन टेस्ट में इसका खुलासा होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है. हिंदुस्तान समाचार पत्र के अनुसार, मामला कदमकुआं की 41 वर्षीय एक महिला मरीज से जुड़ा हुआ है जो पहले पटना एम्स में ही भर्ती थीं. 30 अगस्त को अस्पताल से उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था. लेकिन मात्र नौ दिन के अंदर ही उसे दोबारा भर्ती कराना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उक्त महिला को जब अस्पताल से घर लाया गया तो कुछ दिनों बाद ही उन्हें लूज मोशन की शिकायत हुई. गुरुवार को वापस उन्हें उनके परिजना एम्स लेकर आए. महिला को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. यहां जांच करनले के बाद महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद अब आरटीपीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराया गया है, जिसका जांच रिपोर्ट आना बांकी है. बताया जा रहा है कि पहली बार अस्पताल में भर्ती किये जाने के बाद जब डिस्टार्ज किया गया था तो महिला का कोविड टेस्ट नहीं किया गया था.

बता दें कि बिहार में गुरुवार को कोरोना के 10 नये संक्रमित पाये गये हैं. सूबे के 7 जिलों में एकबार फिर कोरोना का मामला सामने आया है. सबसे अधिक मरीज कटिहार जिले में मिले. यहां 3 नये कोरोना मरीज पाए गए. वहीं सुपौल में 2 नये कोरोना मरीज पाए गए. बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, पटना और वैशाली में एक-एक नये कोरोना मरीज मिले हैं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version