Kartik Purnima 2025: बिहार में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर पटना समेत बिहार के विभिन्न घाटों पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. पटना के एनआईटी घाट, एलसीटी घाट, कृष्ण घाट व दीघा घाट पर बुधवार सुबह से दूर दराज से आए लोगों ने गंगा स्नान किया.
Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना समेत बिहार के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. आज (बुधवार) सुबह से पटना के एनआईटी घाट, एलसीटी घाट, कृष्ण घाट व दीघा घाट पर दूर दराज से आए लोगों ने गंगा स्नान किया. इस पवित्र स्नान के लिए रात 12 बजे से ही लोगों की गंगा घाटों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी.
हाजीपुर में भी सैलाब
सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि हाजीपुर में भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को गंगा तटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. इस स्नान के लिए मंगलवार शाम से ही श्रद्धालु कोनहारा घाट समेत विभिन्न घाटों पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाते नजर आए.
अलर्ट पर प्रशासन
इस विशेष अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा. सभी घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी, वहीं सुरक्षा के लिए निरंतर गश्ती दल सक्रिय रहे. स्काउट गाइड के बच्चे श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन करते दिखाई दिए. जगह-जगह पर माईकिंग सिस्टम, खोया-पाया केंद्र और चिकित्सा शिविर की व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी श्रद्धालु को परेशानी न हो.
कोनहारा घाट पर आस्था का नजारा
कोनहारा घाट पर विशेष रूप से आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना, मुंडन संस्कार और ओझा कर्म के पारंपरिक अनुष्ठान किए. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामाशीष चौक से लेकर घाट तक मार्ग को आम वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन मुस्तैद रहे.
सोन नदी में आस्था की डुबकी
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में सोन नदी काली घाट पर आस्था की डुबकी लगाई. सोन पुल (जमालपुर) घाट पर भी श्रद्धालु पहुंचे. बुधवार सुबह से ही सोन नदी काली घाट पर श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सूर्य की पहली किरण धरती पर आने से पहले सोन नदी में श्रद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया.
काली घाट सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना
सोन नदी के लगभग सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के लिए काफी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे. इस दिन सोन नदी काली घाट तक आवागमन करते हुए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गई. पूर्णिमा का स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने काली घाट सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की.
बाबा भूतनाथ मंदिर पहुंचे श्रद्धालु
इस दिन गंगा स्नान के बाद श्रद्धालु बाबा भूतनाथ मंदिर के पास पहुंचे. यहां स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर,राधा –कृष्ण मंदिर समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की. परंपरानुसार मेला भी लगा. एक अनुमान में अनुसार लगभग 25 हजार से भी अधिक श्रद्धालु पूर्णिमा स्नान करने एवं मेला परिसर में पहुंचे.
बरारी पुल घाट पर अर्घ्य अर्पित कर दीपदान
भागलपुर के बरारी पुल घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. महिलाएं, पुरुष और बच्चे सुबह घाट पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया और दीपदान किया. श्रद्धालुओं ने सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या है मान्यता
हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान का बड़ा महत्व है. इस अवसर पर देशभर में गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालु की भारी भीड़ उमड़ती है. खासकर पटना, वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश और प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं. साथ ही स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है.
इसे भी पढ़ें: Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, प्रशासन ने घाटों पर की विशेष व्यवस्था
