Janki Mandir Sitamarhi: बारिश के बीच भूमिपूजन शुरू, गृहमंत्री शाह और सीएम नीतीश पंडाल में मौजूद
Janki Mandir Sitamarhi: सीतामढ़ी के पुनौराधाम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां जानकी मंदिर का शिलान्यास व भूमिपूजन कर रहे हैं. भूमिपूजन में 21 तीर्थों की मिट्टी, 11 नदियों का जल शामिल किया गया है. पढे़ं पूरी खबर…
Janki Mandir Sitamarhi: पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमिपूजन के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीतामढ़ी पहुंच गए हैं. जानकारी के अनुसार, पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर का शिलान्यास और भूमिपूजन का शुभारंभ हो चुका है. इस दौरान सीतामढ़ी में तेज बारिश भी हो रही है. भूमिपूजन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में होना है. भूमिपूजन में गृहमंत्री शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हैं.
21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का पानी आया
पूरे मंदिर को नेपाल से लाए गये फूलों से सजाया गया है. भूमिपूजन के लिए 21 तीर्थों की मिट्टी, 11 नदियों का जल आया है. साथ ही अयोध्या के हनुमान गढ़ी से ईंट भी पहुंची है. गोशाला चौक से पुनौराधाम तक माता सीता के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी है. गृहमंत्री शाह इसी रास्ते से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे हैं. इस दौरान बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं.
जदयू सांसद संजय झा ने बताया ऐतिहासिक दिन
गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “ये पूरे मिथिला और देश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. आज हमारे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अमित शाह यहां भूमि पूजन के लिए आ रहे हैं. राम मंदिर तो बन गया, लेकिन वे आधा हुआ था. आज वह पूरा होगा जब जानकी मंदिर का निर्माण होगा. बिहार सरकार ने 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि जानकी मंदिर बनाने के लिए और उसके जमीन अधिग्रहण के लिए दिया है.”
