IRCTC/Indian Railway Latest : बिहार में बंगाल की तरह लोकल ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू? रेलवे कर रही है तैयारी !

IRCTC/indian railway latest update : भारतीय रेलवे पश्चिम बंगाल के तर्ज पर बिहार में अधिक लोकल ट्रेन परिचालन की शुरूआत कर सकती है, जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. रेलवे इस संबध में जल्द ही अपने प्लान को मंजूरी के लिए भेज सकती है

By Prabhat Khabar | November 14, 2020 8:59 AM

बिहार दैनिक यात्री संघ ने लोकल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि दैनिक यात्रियों की परेशानी खत्म हो. संघ ने कहा कि जिस तरह रेलवे मंत्रालय के आदेशनुसार पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन सुबह 8 से 11 तक और शाम 4.30 बजे से 8.30 तक ट्रेन चल रही है. उसी तरह राज्य में भी लोकल ट्रेन का परिचालन बढ़ा कर सुबह 8 से 11 तक और शाम 4.30 बजे से 8.30 तक कराया जाये.

संघ के महासचिव नंद किशोर प्रसाद ने कहा कि सवारी गाड़ियों की कमी से निजी कर्मचारियों, मजदूरों, सब्जी-दूध बेचने वाले यात्रियों, मरीजों, महिलाओं, व दैनिक यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर अध्यक्ष बीरेंद्र शर्मा, मुख्य संरक्षक मंजुल कुमार दास, केबी राय, महेंद्र प्रसाद व अन्य लोग मौजूद रहे.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : दीपावली व छठ को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने 28 पूजा स्पेशल ट्रेन को दी हरी झंडी, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट…

posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version