IRCTC/Indian Railways : पुरी से गया होकर चलेंगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, इन स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये गये फेरे

IRCTC/Indian Railways, Latest Updates, Bihar, Jharkhand, Bengal : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. दोनों स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से गुजरेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल सात अक्तूबर से पुरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार काे 10:55 बजे खुल कर अगले दिन 17:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 8:00 AM

IRCTC/Indian Railways, Latest Updates, Bihar, Jharkhand, Bengal : पुरी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच दो जोड़ी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होने जा रहा है. दोनों स्पेशल ट्रेन पूर्व मध्य रेल के गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि स्टेशनों से गुजरेगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल सात अक्तूबर से पुरी से सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार काे 10:55 बजे खुल कर अगले दिन 17:05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.

गाड़ी संख्या 02816 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन 10 अक्तूबर से आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार, बुधवार, गुरुवार शनिवार काे 06:30 बजे खुल कर अगले दिन 12:.05 बजे पुरी पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल नौ अक्तूबर से पुरी से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार काे 10:55 बजे खुल कर अगले दिन 21:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 02876 आनंद विहार टर्मिनल-पुरी स्पेशल ट्रेन नौ अक्तूबर से आनंद विहार टर्मिनल से मंगलवार, शुक्रवार व रविवार काे 20:10 बजे खुल कर अगले दिन 16:50 बजे पुरी पहुंचेगी.

हावड़ा व नयी दिल्ली के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के बढ़ाये गये फेरे

पटना : हावड़ा व नयी दिल्ली के बीच चल रही गाड़ी संख्या 02303/02304 व 02381/02382 हावड़ा-नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़ाये गये हैं. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 02381/02382 स्पेशल ट्रेन का हावड़ा से सात अक्तूबर से तथा नयी दिल्ली से छह अक्तूबर से जबकि गाड़ी संख्या 02303/02304 स्पेशल ट्रेन का हावड़ा से पांच अक्तूबर से तथा नयी दिल्ली से आठ अक्तूबर से फेरे बढ़ाये गये हैं.

02381 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल (वाया धनबाद) प्रत्येक बुधवार, गुरुवार व रविवार को हावड़ा से सात अक्तूबर से व 02382 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व शुक्रवार को नयी दिल्ली से छह अक्तूबर से फेरे बढ़ाये गये हैं. 02303 हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल (वाया पटना) प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को हावड़ा से पांच अक्तूबर से व 02304 नयी दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को नयी दिल्ली से आठ अक्तूबर से फेरे में वृद्धि की गयी है.

Posted By : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version