बिहार में पिछले 24 घंटे में 2082 कोरोना संक्रमित मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 48,000 के पार

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 2082 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 1445 नये मामले सामने आये. वहीं, मंगलवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 637 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 48001 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2020 3:38 PM

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 2082 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 1445 नये मामले सामने आये. वहीं, मंगलवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 637 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 48001 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सूबे के सभी 37 जिलों में 1445 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें सर्वाधिक पटना से 285 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 136, नालंदा में 81, रोहतास में 76, सारण में 76, भोजपुर में 72, बेगूसराय में 69, भागलपुर में 67, गया में 59, सुपौल में 57, वैशाली में 51, नवादा में 45, सिवान में 38, जमुई में 33, समस्तीपुर में 31, किशनगंज में 22 और गोपालगंज में 21 कोरोना संक्रमित मिले.

वहीं, जहानाबाद में 17, शेखपुरा में 17, पश्चिम चंपारण में 17, बांका में 15, मधेपुरा में 15, मुजफ्फरपुर में 14, पूर्णिया में 14, औरंगाबाद में 12, दरभंगा में 12, खगड़िया में 12, मुंगेर में 12, कैमूर में 11, शिवहर में 11, अरवल में 10, कटिहार में 10, लखीसराय में 09, बक्सर में 07, मधुबनी में 06, अररिया में 04 और सीतामढ़ी में 01 कोरोना पॉजिटिव मिले.

इसके अलावा मंगलवार या उससे पहले के मामलों में 35 जिलों में 637 मामले सामने आये. इनमें सबसे ज्यादा पटना के 125 मामले शामिल हैं. वहीं, पश्चिम चंपारण में 70, नालंदा में 56, बक्सर में 45, कैमूर में 35, खगड़िया में 32, भागलपुर में 29, रोहतास में 29, अररिया में 25, सहरसा में 25, कटिहार में 22 और वैशाली में 20 कोरोना पॉजिटिव मिले.

वहीं, औरंगाबाद में 17, जमुई में 17, अरवल में 09, बांका में 08, गोपालगंज में 08, गया में 07, किशनगंज में 07, मुजफ्फरपुर में 07, दरभंगा में 06, शिवहर में 06, भोजपुर में 04, पूर्वी चंपारण में 04, लखीसराय में 04, मधेपुरा में 04, बेगूसराय में 03, सारण में 03, पूर्णिया में 02, सिवान में 02, मधुबनी में 01, नवादा में 01, समस्तीपुर में 01, शेखपुरा में 01 और सीतामढ़ी में 01 कोरोना संक्रमित मिले. इसके अलावा झारखंड का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला. इस व्यक्ति का सैंपल पटना से लिया गया था.

Posted By : Kaushal Kishor