Bihar News : पटना में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में मारपीट, मौके पर पुलिस बल तैनात

पुलिस ने मारपीट कर इस मामले में कार्रवाई करते हुए कसाई टोला के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घटना के संदर्भ में मंसूर मोहल्ला के रहने वाले असगर ने बताया कि कसाई टोला के कुछ युवक आपसी वर्चस्व और शराब को लेकर हमेशा हंगामा और मारपीट करते रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 6:34 PM

पटना के फुलवारी शरीफ में गुरुवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. शराब कारोबार और आपसी वर्चस्व को लेकर हुई इस लड़ाई में मंसूर गली में घुसकर कसाई टोला के कुछ उपद्रवी युवकों ने जमकर तोड़फोड़ किया. इस कारण से मौके पर लोगों के बीच घंटों तक अफरा तफरी मची रही. इस मारपीट से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फुलवारी शरीफ थाने को दी. जानकारी प्राप्त होते ही फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी शफीक आलम दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और झगड़ा कर रहे लोगों को मौके से भागा दिया.

एक व्यक्ति को लिया हिरासत में 

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कसाई टोला के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. घटना के संदर्भ में मंसूर मोहल्ला के रहने वाले असगर ने बताया कि कसाई टोला के कुछ युवक आपसी वर्चस्व और शराब को लेकर हमेशा हंगामा और मारपीट करते रहते हैं.

आग लगाने का भी किया प्रयास 

पूर्व वार्ड पार्षद ने उपद्रवियों द्वारा किए गए तोड़-फोड़ के संबंध में बताया कि गुरुवार को मनसूर गली में कसाई टोला के कुछ युवक पहुंच कर हंगामा करने लगे. उन्हें जब रोका गया तो कसाई टोला से दर्जनों युवक लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए और मंसूर गली के एक घर पर चढ़कर पथराव करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही घर में आग लगाने का भी प्रयास किया. हालांकि वो अपनी इस कोशिश में सफल नहीं हो पाएं.

Also Read: Video : बिहार पुलिस पर भारी पड़ा शराब माफिया का तोता, पुलिस ने पूछा सवाल तो जानें पक्षी ने क्या दिया जबाव
भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात

स्थानीय लोगों द्वारा जब हो रहे इस उपद्रव की जानकारी फुलवारीशरीफ थाने को दी तो फुलवारी शरीफ थाना प्रभारी मौके पर दल बल के साथ पहुंचे. मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनसूर गली में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया है. ताकि मारपीट की कोई और घटना न हो पाए.

Next Article

Exit mobile version