पुलिस को देख नाव से गंगा में कूदे तस्कर, शराब जब्त

पटना पुलिस ने रविवार की देर रात गंगा नदी किनारे बड़ी कार्रवाई करते हुए नाव से लायी जा रही देशी शराब की खेप पकड़ी है. पु

By KUMAR PRABHAT | December 23, 2025 12:12 AM

संवाददाता, पटना पटना पुलिस ने रविवार की देर रात गंगा नदी किनारे बड़ी कार्रवाई करते हुए नाव से लायी जा रही देशी शराब की खेप पकड़ी है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि गंगा पार दियारा से शराब की खेप नाव के जरिये लायी जा रही है, रात करीब 12 बजे पुलिस टीम लाइफ जैकेट पहनकर नदी किनारे पहुंच गयी. पुलिस को देखते ही तस्करों में अफरा-तफरी मच गयी और वे गंगा में छलांग लगाकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने मौके से एक इंजन वाली नाव और 15 बोरा देसी शराब जब्त कर ली. टीओपी प्रभारी शमशाद अहमद ने बताया कि इनपुट के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. बरामद शराब पटना में डिलिवरी के लिए लायी जा रही थी. फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है