Bihar Ka Mausam: बर्फीली पछुआ से ठिठुरा बिहार, राजगीर में 6.6 डिग्री, पटना-गया समेत 26 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट
Bihar Ka Mausam: तीन दिन बाद निकली धूप भी ठिठुरन कम नहीं कर सकी. बिहार में सर्दी अब सिर्फ सुबह-शाम की नहीं रही, बल्कि दिन के तापमान ने भी लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का सितम अभी थमने वाला नहीं है. पछुआ हवाओं, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और जेट स्ट्रीम के असर से राज्य के कई जिले कोल्ड डे की चपेट में हैं. IMD के अनुसार आने वाले दिनों में रात का तापमान और गिरेगा, जबकि घना कोहरा जनजीवन और यातायात दोनों के लिए चुनौती बना रहेगा.
राजगीर में इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं गया में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई.
धूप निकली, लेकिन ठंड से राहत नहीं
सोमवार को पटना समेत कई जिलों में तीन दिन बाद हल्की धूप जरूर दिखाई दी, लेकिन बर्फीली पछुआ हवाओं ने ठंड का अहसास और बढ़ा दिया. दिन में कोहरा छंटने के बावजूद तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा.
पटना का अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री और न्यूनतम 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन हवा की तेज रफ्तार ने ‘विंड चिल फैक्टर’ के कारण ठंड को ज्यादा तीखा बना दिया.
इन जिलों में कोल्ड डे का असर सबसे ज्यादा
IMD के अनुसार नालंदा, अरवल, जहानाबाद और राजगीर में शीत दिवस घोषित किया गया है. गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, नवादा, शेखपुरा और कैमूर जैसे जिलों में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य हिस्सों में घना कोहरा छाने की आशंका है, जबकि दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में भी ठंड का असर कम होने वाला नहीं है.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट संभव है. खासकर 24 से 26 दिसंबर के बीच पश्चिमी और मध्य बिहार के जिलों में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा छाया रह सकता है. दिन के अधिकतम तापमान में भले ही एक से चार डिग्री की मामूली बढ़ोतरी दिखे, लेकिन रातें और ज्यादा सर्द होंगी.
क्यों बढ़ रही है ठिठुरन
IMD के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ इस समय एक ट्रफ के रूप में सक्रिय है, जो समुद्र तल से करीब 5.8 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके साथ ही उष्णकटिबंधीय पछुआ जेट स्ट्रीम भी पूरी तरह प्रभावी है, जिसकी हवाएं 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 140 नॉट की रफ्तार से चल रही हैं. यही कारण है कि उत्तर भारत समेत बिहार में ठंड और ठिठुरन बढ़ती जा रही है.
कोहरा बना सबसे बड़ी चुनौती
गया में विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात पर असर पड़ा. अगले चार से पांच दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. खासकर सुबह और देर रात यात्रा करने वालों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग का साफ कहना है कि बिहार में ठंड से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कोल्ड डे और कोहरे का यह दौर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा. ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है.
आज के मौसम का हाल
आज यानी 23 दिसंबर को पूर्वी बिहार को छोड़कर पटना, मुजफ्फरपुर, गयाजी, बक्सर, कैमूर, सीतामढ़ी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा, शेखपुरा, सहित 26 जिले में कोल्ड डे रहने का पूर्वानुमान है. इनमें उत्तर बिहार के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेग. जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा, पूर्वी बिहार के जिलों में कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कोहरे का सितम जारी है. आज दिन का अधिकतम तापमान 15-20°C के बीच रहने की संभावना है. जबकि रात का तापमान 6°C से 12°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.
Also Read: Aaj ka Mausam : इन राज्यों में बारिश के आसार, ठंड से कांपेंगे लोग, आया IMD अलर्ट
