डेहरी में लौटेगी औद्योगिक रौनक, क्षेत्र का होगा विकास, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर : सीएम

डेहरी में लौटेगी औद्योगिक रौनक, क्षेत्र का होगा विकास, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर : सीएम

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 6:49 PM

मुख्यमंत्री ने रोहतास जिले में 1378 करोड़ की लागत से 1220 योजनाओं की शुरूआत की संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को रोहतास में कहा कि डेहरी में औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा. इससे उद्योगों को बढावा मिलेगा और लोगों को रोजगार मिलेगा. प्रगति यात्रा में रोहतास आये मुख्यमंत्री ने रोहतास जिले के कोचस में आरा-मोहनियां पथ पर बाइपास के निर्माण कराने की घोषणा की. कहा कि इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. इसके साथ ही रोहतास में रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ का निर्माण कराने की भी घोषणा की. इस पथ के बन जाने से देशी एवं विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी. साथ ही लोगों के आर्थिक विकास में गति आयेगी. मुख्यमंत्री ने जिले की 1378 करोड़ रुपये की लागत से 1220 योजनाओं का शिलान्यास एवं उदघाटन किया. मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि संझौली प्रखंड में वाजिदपुर में कॉव नदी पर पुल का निर्माण किया जायेगा. इससे वाजीतपुर, चरपुखा, छलकार एवं चवरीया गांव के लोगों को सुविधा होगी तथा इनका अनुमंडल मुख्यालय से दूरी लगभग 71 किलोमीटर कम हो जायेगी. वर्तमान में इनको प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए नाव का उपयोग करना पड़ता है. इंद्रपुरी जलाशय का होगा निर्माण मुख्यमंत्री ने कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ, करगहर-बड़हरी-धर्मपुरा पथ, बरांव-जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण करने की भी घोषणा की.उन्होंने कहा कि इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण किया जायेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही कोचस में पुराने बस स्टैंड की जगह नये बड़े बस स्टैंड की आवश्यकता बताते हुए इसके निर्माण कराये जाने की घोषणा की. पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी. नोखा-नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण किया जायेगा.डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजपुर पथ एवं आयरकोठा-अकोढ़ीगोला अमरातलाब पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. साथ ही आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातलाब पथ पर अकोढ़ीगोला बाईपास का निर्माण किया जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी एवं जाम की समस्या से निजात मिलेगी. रोहतास जिले में करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर एवं चेनारी में नये प्रखंड अंचल कार्यालय भवन बनाये जायेंगे. यह रहे मौजूद मुख्यमंत्री ने येजनाओं का जायजा लेने के बाद अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इसमें उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री सह रोहतास जिला के प्रभारी मंत्री जयंत राज, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है