पीयू के चार विद्यार्थियों का हुआ प्लेसमेंट

पटना विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से चार विद्यार्थियों का प्लेसमेंट लांच ग्लोबल कंपनी में विकास कार्यकारी पद के लिए किया गया

By AMBER MD | December 17, 2025 8:06 PM

संवाददाता, पटना

पटना विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से चार विद्यार्थियों का प्लेसमेंट लांच ग्लोबल कंपनी में विकास कार्यकारी पद के लिए किया गया. प्लेसमेंट के लिए 141 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. सभी रजिस्टर्ड विद्यार्थियों को कंपनी द्वारा समय निर्धारित कर एक लिंक उपलब्ध कराया गया था, जिसके माध्यम से इनका ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किया गया था. ऑनलाइन टेस्ट के बाद चार विद्यार्थियों का चयन कंपनी द्वारा किया गया. इन्हें व्यवसाय विकास कार्यकारी पद के लिए कंपनी ने प्रशिक्षण के दौरान 2.16 लाख रुपये सालाना और 10 हजार रुपये इंसेंटिव के रूप में दिया जायेगा. प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चयनित विद्यार्थियों को पांच से सात लाख रुपये सालाना का प्रस्ताव दिया गया है. कंपनी की ओर से बीएससी की शताक्षी बाला, बीबीए की अनन्या भारद्वाज, बीकॉम के अब्दुल्लाह आरिफ और बीकॉम की संजना कुमारी का चयन किया गया है. इससे पहले 10 दिसंबर को भी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से चार विद्यार्थियों का बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिडेट में किया गया था. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो नमिता सिंह और परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियोजन कोषांग के सदस्य डॉ भावुक शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है