बापू टावर में गांधीवादी दर्शन और नैतिक मूल्यों से रूबरू हुईं छात्राएं

श्रीअरविंद महिला कॉलेज, पटना के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से बुधवार को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर का एक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया

By JUHI SMITA | December 17, 2025 7:07 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज, पटना के दर्शनशास्त्र विभाग की ओर से बुधवार को गर्दनीबाग स्थित बापू टावर का एक शैक्षणिक भ्रमण आयोजित किया गया. इस भ्रमण में दर्शनशास्त्र के मेजर और माइनर पाठ्यक्रमों की 45 छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज पुस्तकालय से जुड़ी छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्राओं को पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर जीवन-मूल्यों, सामाजिक चेतना और नैतिक जिम्मेदारियों को समझने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने छात्राओं से महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने आचरण में उतारने की अपील की. इस शैक्षणिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, सामाजिक उत्तरदायित्व और गांधीवादी दर्शन से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना था. बापू टावर में छात्राओं ने अहिंसा, सत्य और नैतिक नेतृत्व जैसे दार्शनिक विषयों को व्यावहारिक संदर्भ में गहराई से समझा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है