क्लैट एडमिशन : एडमिशन के लिए काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू, 27 तक रजिस्ट्रेशन
क्लैट 2026 का रिजल्ट जारी होने के बाद कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि बुधवार को जारी कर दी. 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में फर्स्ट राउंड का एडमिशन सात जनवरी से होगा.
संवाददाता, पटना: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 का रिजल्ट जारी होने के बाद कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने एडमिशन के लिए काउंसेलिंग तिथि बुधवार को जारी कर दी. वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गयी. इस बार पांच राउंड में काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी की जायेगी, जिसमें कैंडिडेट की पसंद, रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग स्टेज पर सीट अलॉटमेंट जारी किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन 27 दिसंबर रात 10 बजे तक करवा सकते हैं. पहले राउंड के लिए अलॉटमेंट लिस्ट 7 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे जारी कर दी जायेगी. पहली अलॉटमेंट सूची के लिए पुष्टि शुल्क का भुगतान और एनएलयू में एडमिशन सात से 15 जनवरी, 2026 (दोपहर एक बजे) तक होगा. सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट 22 जनवरी, 2026 सुबह 10 बजे जारी होगी. सेकेंड राउंड के तहत एडमिशन व शुल्क जमा 22 से 29 जनवरी, 2026 (दोपहर 1 बजे) तक. थर्ड अलॉटमेंट लिस्ट पांच फरवरी को जारी होगी. शुल्क का भुगतान और एडमिशन पांच से 12 फरवरी, 2026 (दोपहर 1 बजे) तक होगा. पहले तीन राउंड में फ्रीज विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय शुल्क का भुगतान 24 अप्रैल, 2026 शाम पांच बजे तक करना होगा. इसके बाद चौथी अलॉटमेंट लिस्ट दो मई, 2026 सुबह 10 बजे जारी कर दी जायेगी. एडमिशन व शुल्क का भुगतान दो से आठ मई, 2026 (दोपहर 1 बजे) तक करना होगा. पांचवीं और अंतिम अलॉटमेंट लिस्ट 15 मई को जारी की जायेगी. एडमिशन व शुल्क का भुगतान 15 से 20 मई तक करवा सकते हैं. चौथे और पांचवें राउंड में फ्रीज विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय शुल्क का भुगतान संबंधित एनएलयू द्वारा सूचना के अनुसार जमा करना होगा. लॉ प्रेप, पटना के डायरेक्टर अभिषेक गुंजन ने बताया कि क्लैट यूजी में कुल 4092 सीटों पर एडमिशन होगा, जिनमें क्लैट सीट 3705, एनआरआइ, विदेशी नागरिक सीटें 247 व विभिन्न श्रेणियों के लिए अतिरिक्त सीटें 140 हैं. वहीं, क्लैट पीजी में कुल 1599 सीटों पर एडमिशन होना है. देश के कुल 24 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और 60 से अधिक विधि स्कूल में क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन होगा.
यूजी में एडमिशन के लिए न्यूनतम 15 प्राथमिकताएं देना अनिवार्य:
अभिषेक गुंजन ने बताया कि काउंसेलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को क्लैट पोर्टल पर लॉगिन कर एनएलयू प्राथमिकताएं अपडेट करनी होंगी. यूजी के लिए न्यूनतम 15 और पीजी के लिए न्यूनतम पांच प्राथमिकताएं देना अनिवार्य हैं. प्राथमिकताओं में बदलाव काउंसेलिंग पंजीकरण की अंतिम तिथि तक ही किया जा सकता है और उसके बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जायेगा.
रजिस्ट्रेशन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्यकाउंसेलिंग पंजीकरण को पूरा करने के लिए निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30 हजार रुपये, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, बीसी, इडब्ल्यूसी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 20 हजार रुपये काउंसेलिंग पंजीकरण शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. काउंसेलिंग के दौरान सीट आवंटित होने पर उम्मीदवारों को फ्रीज, फ्लोट या एग्जिट में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
क्लैट यूजी में 112.75 रहा टॉप स्कोर
इस साल क्लैट यूजी में कुल 120 सवालों के साथ पांच सेक्शन थे. प्रोविजनल आंसर-की स्टेज के दौरान एक सवाल वापस ले लिया गया था, क्योंकि प्रोविजनल आंसर-की या किसी भी सवाल में कोई और बदलाव नहीं किया गया था, इसलिए क्लैट 2026 यूजी का फाइनल इवैल्यूएशन 119 मार्क्स में से किया गया है. इस साल सबसे ज्यादा स्कोर 112.75 रहा है.क्लैट पीजी में 104.25 रहा टॉप स्कोर
वहीं क्लैट पीजी 2026 में 120 सवालों वाला एक ही सेक्शन था. प्रोविजनल आंसर-की स्टेज पर एक सवाल वापस ले लिया गया था और तीन सवालों की आंसर-की में बदलाव किया गया था. इस वजह से पीजी का अंतिम मूल्यांकन भी 119 अंक से किया गया है. सबसे ज्यादा स्कोर 104.25 रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
