देश का सबसे युवा राज्य है बिहार, 57.2 फीसदी आबादी 25 से कम उम्र की

बिहार देश का सबसे युवा राज्य है.इसकी 57.2 फीसदी आबादी 25 से कम उम्र की है. वहीं, देश में आधी से अधिक आबादी 25 साल या उससे अधिक उम्र की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 6:04 AM

पटना : बिहार देश का सबसे युवा राज्य है.इसकी 57.2 फीसदी आबादी 25 से कम उम्र की है. वहीं, देश में आधी से अधिक आबादी 25 साल या उससे अधिक उम्र की है. सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 57.4% पुरुष और 56.9% महिलाओं की उम्र 25 साल से कम है. इस रिपोर्ट को भारत के रजिस्ट्रार जनरल व जनगणना आयुक्त कार्यालय ने हाल में ही जारी किया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे नंबर पर झारखंड है, जहां क्रमश: 52.7% और 51.9% आबादी 25 साल से कम उम्र की है.

इन तीन राज्यों के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश ही ऐसे राज्य हैं जहां 25 साल से कम उम्र वालों की आबादी 50% से अिधक है. एसएसआर की रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार देश की आधी से अधिक आबादी 25 साल या उससे अधिक की हो गयी है. 2018 में 25 साल से कम उम्र के लोगों की आबादी 46.9% पायी गयी. इसमें 47.4% पुरुष और 46.3% महिलाएं हैं. वर्ष 2017 में इस उम्र वर्ग के ग्रामीण पुरुषों की आबादी 50.2% थी, जो 2018 में घट कर 49.9% रह गयी.

युवा आबादी के साथ बढ़ीं चुनौतियां : युवा आबादी के साथ ही बिहार के लिए चुनौतियां भी बढ़ गयी हैं. एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान के पूर्व निदेशक व समाजशास्त्री डॉ डीएम दिवाकर कहते हैं कि इन नौजवानों को कुशल बना दिया जाये, तो राज्य की तस्वीर बदल सकती है. इसके लिए उस अनुपात में स्कूल, कॉलेज व मेडिकल-इंजीनियरिंग संस्थान का प्रबंध जरूरी है. बड़ी युवा आबादी के हिसाब से आधारभूत संरचना खड़ी करनी होगी. इसके लिए केंद्र सरकार को भी बिहार को संसाधन उपलब्ध कराना होगा.

Next Article

Exit mobile version