Coronavirus in Bihar : अब न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में रात नौ बजे तक करा सकते हैं कोरोना जांच

यहां पहले से सुबह से लेकर दोपहर तक होने वाली जांच पूर्ववत होती रहेगी.

By Prabhat Khabar | November 24, 2020 7:25 AM

पटना . अब इमरजेंसी की स्थिति में रात नौ बजे तक भी कोरोना जांच करवायी जा सकती है. शहर के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में रैपिड एंटीजन किट से अब दोपहर तीन बजे से लेकर रात नौ बजे तक इमरजेंसी में यह जांच होगी.

यहां पहले से सुबह से लेकर दोपहर तक होने वाली जांच पूर्ववत होती रहेगी. इस सुविधा के शुरू होने से दोपहर बाद भी आसानी से कोरोना जांच करवायी जा सकेगी.

सोमवार को इसकी जानकारी पटना सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने दी. उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिले में कई नये उपाय अगले कुछ दिनों में किये जायेंगे.

कोरोना की एंटीजन जांच सभी पीएचसी और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध है. अब जिले में एंटीजन कीट से कोरोना जांच को और भी ज्यादा बढ़ाया जायेगा.

पॉजिटिव मिलने के बाद उनकी कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी की जायेगी यानी उनके संपर्क में आने वालों को तलाशा जायेगा और उनकी भी जांच होगी.

सभी प्रखंडों में पीएचसी प्रभारियों को कोरोना के बढ़ते खतरों के बारे में बताया गया है और इससे निपटने के लिए सजग रहने को कहा गया है.

Also Read: Coronavirus in Bihar : एनएमसीएच में बंद हो गया राज्य का पहला पोस्ट कोविड क्लिनिक

उन्हें जागरूकता फैलाने को लेकर भी निर्देश दिये गये हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिन इलाकों में ज्यादा पॉजिटिव मिलेंगे वहां कंटेनमेंट जोन भी घोषित होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version