24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर से पहले बिहार में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में बने श्री राम जानकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सौगात जिले वासियों को जनवरी में ही मिलने जा रही है. इसका उद्घाटन 21 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे.

प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य व अलौकिक राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होना है. वहीं, इससे एक दिन पहले 21 जनवरी को बिहार के सीएम नीतीश कुमार समस्तीपुर जिले के सरायरंजन प्रखंड के नरघोघी में श्री राम जानकी के नाम से बने मेडिकल कॉलेज अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान सीएम के साथ राज्य के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सहित कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे. यह जानकारी वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दी है.

उद्घाटन के साथ शुरू होगी ओपीडी सेवा

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के लोगों को जनवरी महीने में ही मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने जा रही है. मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के साथ ही ओपीडी सेवा भी शुरू हो जाएगी. 500 बेड के अस्पताल वाले इस मेडिकल कॉलेज में 120 सीटें हैं. जिस पर एमबीबीएस का दाखिला होगा.

परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने राम मंदिर से पहले यहां के लोगों को तोहफा देने का फैसला किया गया है. यह अत्याधुनिक अस्पताल स्थानीय लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. यहां इस तरह की जांच मशीन भी लगाई जा रही है जो बिहार में सबसे नवीनतम है. जांच की सरकारी दर तो सभी अस्पतालों में एक जैसी होंगी, लेकिन यहां कराई जाने वाली जांच बहुत विश्वसनीय होंगी. मरीजों के साथ-साथ उनके साथ आने वाले परिजनों के ठहरने के लिए धर्मशाला का निर्माण कराया गया है. जहां ठहरने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है.

2018 में कॉलेज निर्माण को मिली थी स्वीकृति

इस मेडिकल के निर्माण की स्वीकृति 2018 में मिली थी. 6 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी. इसके निर्माण में 591.77 करोड़ की लागत आयी है. इससे जिले की 53 लाख की आबादी को सुविधा मिलेगी.

डीएम ने निर्माण समय से पूरा करने का दिया निर्देश

बुधवार को मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का डीएम योगेन्द्र सिंह ने निरीक्षण किया था. इस दौरान डीएम ने निर्माण करा रहे कंपनी के कर्मियों को ससमय काम पूरा करने का आदेश दिया. डीएम ने बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पानी विभाग आदि सभी विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश दिये. उद्घाटन के समय से पूर्व सभी कार्य को पूरा कर लें.

मेडिकल कॉलेज की पांच एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद उन्होंने कंस्ट्रक्शन कंपनी को जल्द से जल्द बाउंड्री वॉल कराने का भी निर्देश दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि पांच एकड़ भूमि में ही उद्घाटन के समय सभा स्थल के लिए चयन किया जायेगा.

Also Read: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का झारखंड दौरा टला, जानें अब कब करेंगे चुनावी शंखनाद

श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में महिला प्राचार्य व अधीक्षक तैनात

स्वास्थ्य विभाग भी जल्द ही श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शैक्षणिक और इलाज का कार्य प्रारंभ करने जा रही है. इसको लेकर विभाग की ओर से इस मेडिकल कॉलेज में महिला अधीक्षक व प्राचार्य की तैनाती की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर की प्राचार्य डा आभा रानी सिन्हा को श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

विभाग ने उनको नव स्थापित कॉलेज की डीडीओ की शक्ति भी सौंप दी है. इसी प्रकार से दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की अधीक्षक डॉ अलका झा को श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विभाग की ओर बिम्स, पावापुरी में नये प्राचार्य का प्रभार कॉलेज की फिजियोलॉजी विभाग की डा सर्बिल कुमारी को दिया गया है.

Also Read: Ram Mandir: अयोध्या पहुंचा 500 किलो का नगाड़ा, राम मंदिर प्रांगण में होगा स्थापित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें