बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने की पूजा, बुद्ध स्मृति पार्क में बोधि वृक्ष को दिया पानी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर पटना स्थित बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे और बोधि वृक्ष को पानी दिया व बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. सीएम ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं व बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2022 12:06 PM

बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई व शुभकामनाएं दी. सीएम नीतीश कुमार इस पावन दिन आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने यहां बोधि वृक्ष को पानी भी दिया. उधर महाबोधि मंदिर में आयोजित समारोह का उद्घाटन करने राज्यपाल बोधगया पहुंचे.

बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

महात्मा बुद्ध की 2566वीं जयंती के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने बोधि वृक्ष को पानी दिया और महात्मा बुद्धा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये. सीएम नीतीश कुमार ने इस अवसर पर जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

सीएम का संदेश

इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में रविवार को कहा है कि भगवान बुद्ध का जीवन हर किसी के लिए प्रेरणादायी है. उनके जीवन दर्शन से हमें प्रेम, शांति, सद्भाव, त्याग, अहिंसा एवं संयम जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. उनका जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. भगवान बुद्ध के बताये हुए अष्टांगिक मार्ग पर चल कर मनुष्य सम्यक और संतुलित जीवनयापन करने में सक्षम हो सकता है.


Also Read: बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष सुधर जाएं, सेहत के लिए ठीक नहीं होगा…अमित शाह के नाम से बनायी फेक आइडी, गिरफ्तार
राज्यपाल फागू चौहान का संदेश

मुख्यमंत्री ने कामना की है कि भगवान बुद्ध की शिक्षा को आत्मसात कर हम आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना और मजबूत करें. वहीं, राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि बुद्ध के संदेश हमें सत्य, अहिंसा, प्रेम ,करुणा और शांति के मार्ग पर चल कर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है. इधर,उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेशवासियों खासकर बौद्ध धर्मावलंबियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

नेता प्रतिपक्ष की शुभकामनाएं

बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी को शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि बुद्ध के मार्ग, अहिंसा, दया एवं मध्यम मार्ग का सिद्धांत समस्त मानव जाति के लिए सदा से प्रासंगिक बना हुआ है. बुद्ध के मार्ग को अपना कर विश्व में बढ़ते भेदभाव एवं नफरत को समाप्त कर सकेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version