चिराग पासवान के इस सवाल का क्या जवाब देंगे लालू और राहुल, पकड़ी महागठबंधन की कमजोर नस

Bihar Politics: चिराग पासवान ने लालू यादव और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने महागठबंधन में जारी घमासान पर दोनों नेता से सवाल पूछा है.

By Paritosh Shahi | March 31, 2025 2:59 PM

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बिहार में मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को एनडीए घटक दलों की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार सहित सभी घटक दलों के प्रमुख नेता उपस्थित रहे. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा (रा) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि राज्य के लिए यह चुनावी साल है. बैठक में चुनाव से जुड़ी कई बातों पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि बहुत सहज माहौल में चर्चाएं हुईं, क्योंकि निरंतरताओं में बैठक का दौर चल रहा है.

महागठबंधन में सब ठीक नहीं – चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में भी एनडीए के तमाम सांसदों की बैठक हुई, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा आए थे. उन्होंने महागठबंधन को लेकर तंज कसते हुए कहा कि उस गठबंधन में अगर सब कुछ इतना सहज है तो वे भी बैठकर दिखा दें. चिराग ने सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बिहार आए, कितनी बार महागठबंधन की बैठक हुई?

अमित शाह के साथ चर्चा पर क्या बोले

चिराग पासवान ने कहा, “गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए तो स्वाभाविक है कि सारे घटक दल के नेता बैठे. बैठक में किस तरह से चुनावी रणनीति तय की जाए, विपक्ष के झूठे दावे, झूठे वादों के पोल खोली जाए, एनडीए को मजबूत किया जाए, उस पर चर्चा हुई.”

चिराग ने आगे कहा कि गठबंधन के घटक दलों के तमाम हमारे प्रदेश अध्यक्ष एक साथ पूरे प्रदेश की यात्रा करेंगे, जिससे जमीनी स्तर तक संदेश जाएगा कि हम लोगों का गठबंधन कितना मजबूत है, उसका बहुत लाभ हुआ है. समय-समय पर बैठकें होने से नई बातें, नए सुझाव आते हैं. आज की बैठक इसी सोच के साथ की गई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: क्या 31 मार्च के बाद बंद हो जायेगा पोर्टल, जमीन मालिकों की बढ़ेगी टेंशन, आया लेटेस्ट अपडेट

अमित शाह के दौरे पर जताई ख़ुशी

चिराग ने कहा कि खुशी इस बात की है कि भाजपा और केंद्र सरकार का शीर्ष नेतृत्व जिस तरीके से बिहार को प्राथमिकता देते हुए बिहार का दौरा कर रहे हैं और अपने लोकसभा के दौरान किए वादे को पूरा कर रहे हैं, वह यह दर्शाता है कि हमारी केंद्र की सरकार और बिहार की सरकार मजबूती से आगे बढ़ रही है और यह परिणाम में भी देखने को मिलेगा. एनडीए 225 से ज्यादा सीट जीतकर बिहार में फिर से सरकार बनाएंगे.

इसे भी देखें: Video: रात 2 बजे खुली रेल गुमटी से गुजरी ट्रेन! टला बड़ा हादसा, भागे-भागे पहुंचे अधिकारी