Bridge In Bihar: बिहार में यहां गंडक नदी पर बनेगा 3 लेन ब्रिज, इन जिलों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
Bridge In Bihar: मुजफ्फरपुर जिले में गंडक नदी पर 3 लेन ब्रिज बनाया जाएगा. इसके बनने से सारण और मुजफ्फरपुर जिले की बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. लोगों के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा. साथ ही व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकेगा.
Bridge In Bihar: बिहार में कई जगहों पर सड़कों और पुलों का निर्माण कार्य जारी है. इस बीच मुजफ्फरपुर जिले में गंडक नदी के ऊपर 3 लेन ब्रिज बनाया जाएगा, जिसके लिए बिहार कैबिनेट से मंजूरी भी मिल गई है. इस ब्रिज के बनने से सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी. लोगों का आना-जाना बेहद आसान हो सकेगा. जल्द ही सालों का इंतजार खत्म होने वाला है.
ब्रिज के बनाने के लिए लागत
दरअसल, काफी सालों से लोग पुल के बनने का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद अब खुशखबरी आ गई है. मुजफ्फरपुर जिले के पारू प्रखंड के फतेहाबाद के पास गंडक नदी पर एक हाई-लेवल ब्रिज बनाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दे दी गई है. इस ब्रिज की लागत करीब 589.04 करोड़ से ज्यादा ही आ सकती है. इस ब्रिज का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की तरफ से किया जाएगा.
व्यापार को मिलेगा बढ़ावा
पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी ने इसे लेकर जानकारी एक प्रेस रिलीज जारी कर दी. यह ब्रिज सारण और मुजफ्फरपुर की दूरी कम करेगा और व्यापार को भी बढ़ावा मिल सकेगा. व्यापारी अपने माल की ढुलाई आसानी से एक जगह से दूसरी जगह कर सकेंगे और ट्रांसपोर्ट में खर्च भी कम आयेगा.
सारण-मुजफ्फरपुर के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
इससे खासकर फायदा मुजफ्फरपुर के पारू और सारण के तरैया प्रखंड के 12 से भी अधिक गांव के लोगों को होगा. दरअसल, अभी फतेहाबाद से चक्की सुहागपुर (पारू) जाने के लिए लोगों को सारण के मकेर और अमनौर होकर जाना पड़ता है, इसके लिए करीब 40-45 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. लेकिन, गंडक नदी पर ब्रिज बनने के बाद यह दूरी मात्र 10 किलोमीटर की ही रह जाएगी. लोगों के समय के साथ-साथ पैसे दोनों की बचत हो सकेगी.
जल्द शुरू होगी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, पुल के निर्माण के लिए जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. पुल निर्माण निगम का मुजफ्फरपुर प्रमंडल जल्द ही फाइनल डीपीआर बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजेगा. मुजफ्फरपुर के पारू प्रखंड के फतेहाबाद और सारण (छपरा) के तरैया प्रखंड के चंचलिया में करीब दो से तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. पुल निर्माण को लेकर प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है.
