Bihar News: गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- लालू यादव और तेजस्वी को नेता बनाकर भूल कर गये नीतीश कुमार

Bihar News : बिहार विधानसभा में बीते शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसके बहाने तेजस्वी और राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 7:48 PM

Bihar News : बिहार विधानसभा में बीते शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव के बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भाजपा के कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने इसके बहाने तेजस्वी और राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी भूल तो नीतीश कुमार से हुई, लालू यादव को उन्होंने विधानमंडल का नेता बनाया था, तेजस्वी को भी उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनाया था.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भूल की उसी का परिणाम है कि तेजस्वी ने इतने घटिया शब्द का प्रयोग उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए किया . उन्होंने तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री के पुत्र के बारे में बोलने पर कहा कि उन्होंने ऐसा कहा है जिसे मैं बोल भी नहीं सकता. यह लगता है कि राजनीति का क्षरण हुआ है। यह कहीं न कहीं समाज के लिए घातक है.

Also Read: LJP के स्थापना दिवस पर चिराग का बड़ा बयान, कहा- बिहार में कभी भी हो सकते हैं चुनाव, तैयार रहें कार्यकर्ता

इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee ) पर बड़ा बयान देते हुए उनकी तुलना उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से कर दी थी. केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि ममता बनर्जी अपने विरोधियों की हत्या की राजनीति करती हैं. कोई जुलूस निकाले तो उसकी भी हत्या हो जाती है. इस बार बंगाल के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे और ममता बनर्जी का बंगाल से जाना तय है.

Next Article

Exit mobile version