Bihar Weather: कल बक्सर-कैमूर और रोहतास में होगी वज्रपात के साथ बारिश, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

Bihar Weather: बिहार के पश्चिमी हिस्से में बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया में 3-4 अप्रैल को मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी होने के असार है. आईएमडी ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि बिहार मौसम सेवा केंद्र ने बताया है कि राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ तेज पछिया हवा चलेगी.

By Radheshyam Kushwaha | April 2, 2025 1:53 PM

Bihar Weather: तीन अप्रैल को बक्सर, कैमूर और रोहतास में हल्की बारिश के आसार है. आईएमडी ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के भी आसार है. इसके साथ ही इन जिलो में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. बिहार मौसम सेवा केंद्र के अनुसार, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया जिला के भागों में बहुत हल्की स्तर की वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे राज्य में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मध्यम गति की मछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान है. अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पूर्व भाग के जिलों में बांका, मुंगेर, भागलपुर, जमुई और खगड़िया में सामान्य से अधिक तापमान बने रहने की संभावना है.

Bihar weather: कल बक्सर-कैमूर और रोहतास में होगी वज्रपात के साथ बारिश, imd ने जारी किया यलो अलर्ट 2

अगले 48 घंटे तक अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी

आइएमडी पटना के अनुसार अगले 48 घंटे तक राज्य के अधिकतर क्षेत्र में तापमान में एक से तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इधर, आईएमडी पटना ने मार्च के मौसम की रिपोर्ट भी साझा की है. इसके अनुसार मार्च में पूरे प्रदेश में छह दिन व्रजपात हुआ है. मार्च में सामान्य से 54 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मार्च में प्रदेश का सर्वाधिक औसत अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया किया गया. इसी तरह राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस बक्सर में दर्ज किया गया.

आसमान में छाये रहेंगे हल्के बादल

भागलपुर जिले में तेज धूप व गर्म पछिया हवा का असर जारी है. सुबह में लोगों को हल्की ठंड लग रही है. वहीं दोपहर में तीखी धूप से लोग बेहाल हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 01-06 अप्रैल के मध्य भागलपुर में आसमान में हल्के बादल एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बादल से गर्मी बढ़ सकती है. वहीं पूर्वी बिहार में बारिश की संभावना कम है. हालांकि बिहार के पश्चिमी हिस्से में बक्सर, कैमूर एवं रोहतास में 3-4 अप्रैल को मेघ गर्जन, तेज हवा एवं बूंदाबांदी होने का अनुमान है. छह अप्रैल तक जिले में अधिकतम तापमान 36-39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18-21 डिग्री के बीच रह सकता है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बीच करवट लेगा मौसम, इन तीन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट