फीडर विभाजन के बाद भी बिजली संकट बरकरार, बाधित आपूर्ति से लोग त्रस्त
भागलपुर में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं.
-आधा दर्जन से अधिक बनाया नया फीडर बनाने के बाद भी निर्बाध आपूर्ति पर संशय
शहर में बिजली की आपूर्ति सुचारू रखने के उद्देश्य से पुराने बड़े फीडरों की लंबी लाइन को बांटकर आधा दर्जन से अधिक नये फीडर बनाये गये हैं, ताकि लोड कम हो सके और ब्रेकडाउन की स्थिति न बने. योजना के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी लाइन में गड़बड़ी आने पर पूरा शहर प्रभावित न हो, लेकिन स्थिति बदल नहीं सकी. शनिवार को कई फीडरों की सप्लाई बाधित रही और जगह-जगह बिजली ठप हो गयी. तकनीकी खराबी यानी फॉल्ट का पता लगाने के लिए आज भी सालों पुरानी व्यवस्था के तहत पेट्रोलिंग करायी जाती है, जिस दौरान लंबे समय तक बिजली नहीं रहती और उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
प्रोजेक्ट के तहत खुले तारों को बदलने के दौरान भी कई क्षेत्रों में फीडर बंद रहे. सबसे अधिक प्रभावित तिलकामांझी विद्युत सबडिवीजन रहा, जहां नगर निगम फीडर दिन भर में कई बार बंद रहा. वहीं सेंट्रल जेल पावर सब स्टेशन के वाटर सप्लाइ और डेडिकेटेड फीडर में भी बिजली बार-बार आती-जाती रही. विभाग अभी तक आधुनिक फॉल्ट ट्रेसिंग सिस्टम नहीं अपना सका है. दक्षिणी शहर में भी बिजली आपूर्ति की स्थिति कुछ ठीक नहीं रही. विक्रमशिला, मिरजानहाट, शीलता स्थान व पटल बाबू फीडर की बिजली दिन में कई बार बंद हुआहाल के दिनों में बनने वाले नये फीडर
भीखनपुर पावर सब स्टेशन : गुमटी नंबर-12
सेंट्रल जेल पावर सब स्टेशन : पॉलिटेक्निक व सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटलमेडिकल कॉलेज पावर सब स्टेशन : आइट्रिपल-सी व डीएमबरारी पावर सब स्टेशन : एफएम मॉल व एलआइसी
अलीगंज पावर सब स्टेशन : शीतला स्थान व विक्रमशिला-2मोजाहिदपुर पावर हाउस : वेरायटी चौक
मेंटेनेंस की वजह से आज चार घंटे बंद रहेगा नगर निगम फीडर
मेंटनेंस कार्य के कारण रविवार को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक नगर निगम फीडर बंद रहेगा. इस दौरान छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज, आदमपुर, कोयला घाट सहित आसपास के कई इलाकों में करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता अमित कुमार ने बताया कि खुले तारों को हटाकर नया कवर वायर लगाया जायेगा. इससे लाइन में तकनीकी खराबी की संभावना कम होगी.
कोट
बिजली ज्यादा देर तक बंद नहीं रहती है. लाइन डिस्कनेक्शन के लिए फीडर बंद होता है. इसके अलावा बिजली बंद नहीं होती है.
समर कुमार, सहायक अभियंताविद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
